मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भेड़ाघाट और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व अब विश्व धरोहर, UNESCO ने वर्ल्ड हेरिटेज की सूची में किया शामिल

नर्मदा घाटी स्थित भेड़ाघाट-लम्हेटाघाट और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को यूनेस्को विश्व धरोहर की संभावित सूची में शामिल किया गया हैं.

satpura-tiger-reserve-and-bhedaghat-included-in-unesco-list
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व और भेड़ाघाट यूनेस्को की लिस्ट में शामिल

By

Published : May 19, 2021, 10:39 PM IST

Updated : May 20, 2021, 9:11 AM IST

भोपाल। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की संस्था एएसआई ने यूनेस्को विश्व धरोहर की संभावित सूची में शामिल करने के लिए नौ स्थलों का नाम प्रस्तावित किया था, जिनमें से छह स्थलों को संभावित सूची में शामिल कर लिया गया हैं. इनमें मध्य प्रदेश के दो स्थल शामिल हैं, जिनमें नर्मदा घाटी स्थित भेड़ाघाट-लम्हेटाघाट और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व हैं. इनके अलावा महाराष्ट्र का मराठा सैन्य वास्तुकला, वाराणसी का गंगाघाट रिवरफ्रंट, हायर बेंकल, मेगालिथिक साइट और कांचीपुरम के मंदिरों को संभावित सूची में शामिल किया गया हैं.

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व और भेड़ाघाट यूनेस्को की लिस्ट में शामिल

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि छह स्थलों को यूनेस्को की संभावित सूची में जगह मिलना देश के लिए गौरव की बात हैं. साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश से दो स्थलों के यूनेस्को साइट में चयन को लेकर खुशी जाहिर की और कहा कि- ये मध्य प्रदेश वासियों के लिए बहुत ही खुशी और गौरव का क्षण हैं.

बता दें कि, एएसआई ने यूनेस्को वर्ल्ड हैरिटेज में नौ स्थलों को नामांकन के लिए भेजा था, जिनमें मध्य प्रदेश के नर्मदा घाटी के भेड़ाघाट-लम्हेटाघाट, मध्य प्रदेश का सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, अरुणाचल प्रदेश के टेल वाइल्डलाइफ सेंचुरी, वाराणसी का प्रतिष्ठित रिवरफ्रंट, जियोग्लिफ ऑफ कोंकण, तमिलनाडु स्थित कांचीपुरम के मंदिर, कर्नाटक का बेंकल महापाषाण स्थल, जम्मू की मुबारक मंडी महाराष्ट्र में मराठा सैन्य वास्तुकला नामांकन के लिए भेजे गए थे.

विश्व धरोहरों से समृद्ध रायसेन जिला

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ट्वीट किया

इस वर्ष युनेस्को विश्व धरोहर की संभावित सूची में शामिल करने के लिए 9 स्थान भेजे थे, जिसमें 6 स्थानों को स्वीकृति मिली. इसमें मां नर्मदा का सुहावना भेड़ाघाट भी शामिल हुआ. सभी को बधाई.

दूसरा ट्वीट

यूनेस्को विश्व धरोहर की संभावित सूची में जिन 6 स्थानों का चयन हुआ, उसमें मध्य प्रदेश से भेड़ाघाट और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को भी शामिल किया गया है.

भेड़ाघाट

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में भेड़ाघाट स्थित हैं. यह लगभग 20 किमी दूर नर्मदा नदी के किनारे बसा हुआ है. यहां के जलप्रपात, संगमरमर की चट्टानें और चौसठ योगिनी मंदिर प्रमुख आकर्षण का केंद्र हैं. यूनेस्को विश्व धरोहर की संभावित सूची में भेड़ाघाट का नाम भी शामिल किया गया हैं, जो मध्य प्रदेश के लिए गर्व की बात हैं.

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व होशंगाबाद जिले में स्थित हैं. यहां बाघ, तेंदुआ, सांभर, चीतल, नीलगाय जैसे जानवार पाए जाते हैं. इसके अलावा विभिन्न पक्षियों की प्रजातियों भी यहां पाई जाती हैं. इसे भी यूनेस्को विश्व धरोहर की संभावित सूची में शामिल किया गया हैं.

Last Updated : May 20, 2021, 9:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details