भोपाल।शराबबंदी को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में सियासी बयानबाजी जारी है. मुरैना कांड के कारण पहले से ही विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा था और अब उमाभारती के शराबबंदी वाले पत्र को लेकर कांग्रेस सरकार पर और हावी हो गई है. कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी पर निशना साधते हुए कहा कि उमा भारती साजिस का शिकार हुईं थी, अगर वो सीएम रह जाती तो प्रदेश में शराबंदी हो गई होती.
कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कमलनाथ सरकार की तरह उमा भारती सरकार के साथ भी साजिश हुई थी. उसी साजिश की वजह से उन्होंने सीएम की कुर्सी गंवाई थी. बीजेपी में हाइकमान से लेकर प्रदेश के नेताओं ने उनके साथ साजिस कर उन्हें 5-7 महीनों में ही सीएम की कुर्सी से हटा दिया.
रघुनंदन शर्मा पर साधा निशाना
सज्जन सिंह वर्मा ने शराबबंदी को लेकर पूर्व राज्यसभा सांसद रघुनंदन शर्मा द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उमा भारती को यदि बीजेपी ने सीएम की कुर्सी पर बने रहने दिया होता तो वह सच में प्रदेश में शराबबंदी करके दिखा देती. लेकिन उनके साथ वैसे ही साजिश रची गई जैसी कमलनाथ सरकार को गिराने के लिए रची गई थी.
रघुनंदन शर्मा से सवाल करते हुए सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि रघुनंदन शर्मा को बताना चाहिए कि आखिर उमा भारती का कसूर क्या था जो उन्हें सीएम की कुर्सी से हटा दिया गया था.
क्या कहा था रघुनंदन शर्मा ने
बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद रघुनंदन शर्मा ने पूर्व सीएम उमा भारती के शराबबंदी अभियान को लेकर कहा था कि 'उमा भारती अपने साथ 8 महीने के कार्यकाल में शराबबंदी कर दी थी, तो आज उन्हें यह कहने का मौका ही नहीं मिलता' उमा भारती को भी शराबबंदी का अवसर मिला था'