भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के विधायक भाई लक्ष्मण सिंह ने कांग्रेस के सॉफ्ट हिंदुत्व की राजनीति पर सवाल खड़े करने पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने उनके बयान को निरर्थक और बकवास करार दिया है. लक्ष्मण सिंह ने कांग्रेस की राम भक्ति और उपचुनाव वाले क्षेत्रों में शुद्धिकरण जैसे अभियान पर सवाल खड़े किए थे और कहा था कि इससे कांग्रेस को नुकसान होगा.
लक्ष्मण सिंह द्वारा सवाल खड़े किए जाने पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि लक्ष्मण सिंह आधुनिक युग के लक्ष्मण हैं, इनकी विचारधारा अलग है, उस समय के राम लक्ष्मण की विचारधारा अलग थी, हमारा ऐसा मानना है कि राम की भक्ति में पूरा देश डूबा हुआ है, हर व्यक्ति कह रहा है कि मैं राम में हूं और राम मुझमें है, तो ऐसे प्रश्न उठाना निरर्थक और बकवास मानता हूं. इस तरह की बकवास नहीं होना चाहिए.