सागर।गोली मारकर हत्या की वारदात से गांव में सनसनी फैल गई. रिटायर्ड फौजी ने अपने बड़े भाई राममिलन तिवारी और उसके बेटे और बेटी पर गोली चलाई है. सानुदाना पुलिस थाने के अनुसार थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में रामाधार तिवारी जोकि रिटायर्ड फौजी हैं, वह अपने परिवार के साथ रहते हैं. पिछले कई दिनों से परिवार में जमीन और घरेलू विवाद के चलते दोनों भाइयों में तनाव चल रहा था. इसी बीच रिटायर फौजी रामाधार तिवारी अपने घर पहुंचा और उसने अपने बड़े भाई राममिलन तिवारी पर अपनी लाइसेंसी राइफल से बंदूक चला दी.
पिता को बचाने आए तो खाई गोली :अपने पिता को बचाने के लिए बेटा अजय तिवारी और बेटी बीच में पहुंचे तो पूर्व फौजी ने उन पर भी गोली चला दी. इस घटना में राममिलन तिवारी और उनके बेटे अजय तिवारी की मौत हो चुकी है और वर्षा गंभीर रूप से घायल है, जिसका बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. मृतक राममिलन तिवारी की पत्नी ने बताया कि अचानक शुक्रवार सुबह देवर रामाधार तिवारी घर पहुंचा. उसके पति राम मिलन तिवारी सामने बैठे हुए थे. उसने अचानक उन पर बंदूक से गोली चला दी. बचाने मेरे बेटे और बेटी दौड़े, तो उन पर भी गोली चला दी.