मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोकिलाबेन अस्पताल मुंबई में जारी है साध्वी प्रज्ञा का इलाज

भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की शनिवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से मुंबई ले जाया गया, जहां कोकिलाबेन अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

साध्वी प्रज्ञा
साध्वी प्रज्ञा

By

Published : Mar 7, 2021, 9:39 AM IST

भोपाल/मुंबई।सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर की अचानक तबीयत बिगड़ी गई है. सांसद प्रज्ञा ठाकुर एयर एंबुलेंस से मुम्बई के लिए ले जाया गया. प्रज्ञा सिंह ठाकुर को सांस लेने में तकलीफ के चलते मुंबई एयरलिफ्ट किया गया, जहां अब मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. बता दें कुछ दिन पहले ही वे दिल्ली एम्स से इलाज कराकर लौटी थीं.

ब्लड प्रेशर बढ़ने और सांस लेने में परेशानी के चलते हुए एडमिट

भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा पिछले कई दिनों से लगातार मीटिंग्स कर रही थीं. शुक्रवार शाम को उनका ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ गया. कई कोशिशों के बावजूद ब्लड प्रेशर कम नहीं हुआ. शनिवार सुबह उन्हें सांस लेने में भी दिक्कतें आने लगीं, इसके बाद उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराने के फैसला किया गया. गंभीर बीमारियों से जूझ रहीं साध्वी प्रज्ञा को कुछ दिन पहले भी एम्स, दिल्ली में भर्ती किया गया था. उस समय भी सांसद को सांस लेने में तकलीफ की समस्या हुई थी. पिछले साल दिसंबर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद भी उन्हें एम्स में एडमिट किया गया था.

सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर की तबीयत बिगड़ी, कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती

बता दें, प्रज्ञा ठाकुर 2019 के लोकसभा चुनाव में भोपाल से जीत दर्ज कर सांसद बनीं थीं. इस चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को हराया था. प्रज्ञा उस समय सुर्खियों में रहीं जब उन्होंने गोडसे को लेकर विवादास्पद बयान दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details