मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रतिबंध के बाद साध्वी ने तोड़ी चुप्पी, कविता सुनाकर दिया जवाब

प्रतिबंध के बाद चुप्पी तोड़ते हुए साध्वी प्रज्ञा ने एक कविता सुनाकर कांग्रेस पर निशाना साधा है.

By

Published : May 5, 2019, 1:57 PM IST

कविता सुनाकर तोड़ी साध्वी ने चुप्पी

भोपाल। 72 घंटे के लिए लगी रोक के बाद भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा का बयान सामने आया है. साध्वी प्रज्ञा ने सभी के सवलों एक ही जवाब दिया है. प्रज्ञा ठाकुर ने एक कविता सुनाई, जिसके जरिए उन्होंने कांग्रेस पर निशाना भी साधा.

कविता सुनाकर तोड़ी साध्वी ने चुप्पी

प्रज्ञा ठाकुर ने कहा 'ये कल-कल छल छल बहती क्या कहती है गंगा धारा, क्या मुझको रोक सकेंगे, मिटाने वाले मिट जाएं कंकड़ पत्थर की हस्ती क्या जो बाधा बनकर आएं, बहजाएंगे गिर पर्वत ये पुण्य प्रवाह हमारा'.

वहीं प्रतिबंध के दौरान मंदिर जाने पर इलेक्शन कमीशन से नोटिस मिलने पर साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि वे एक सन्यासी हैं, उनके जीवन का आधार ही मंदिर और पूजा-पाठ है. अगर उन्हें इनसे कोई रोकता है तो वो अपने जीवन के बारे में सोचें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details