भोपाल। एटीएस चीफ हेमंत करकरे को शहीद नहीं बताने वाली साध्वी प्रज्ञा का एक और बयान सामने आया है. साध्वी प्रज्ञा ने कहा है कि हेमंत करकरे ने पूछताछ के दौरान उन्हें कई यातनाएं दी थी, जिस पर उन्होंने कहा था कि तेरा सर्वनाश होगा, उसी दिन से उनके सूतक लग गए थे.
'साध्वी प्रज्ञा ने दिया था श्राप, हेमंत करकरे हो जाएगा तेरा सर्वनाश'
साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि पूछताछ के दौरान एटीएस चीफ हेमंत करकरे उन्हें यातनाएं देता था. बातचीत में अभद्र भाषा का प्रयोग करता था. इन यातनाओं से परेशान होकर साध्वी ने हेमंत से कहा था कि उसका सर्वनाश होगा, तब से ही हेमंत करकरे के सूतक लग गए थे.
साध्वी ने कहा कि जांच आयोग ने हेमंत करकरे को कहा था कि जब सबूत नहीं है तो साध्वी को छोड़ दीजिए. बिना सबूत के साध्वी को रखना गैरकानूनी है, जिस पर हेमंत करकरे ने कहा था कि सबूत नहीं है तो मैं लेकर आऊंगा. चाहे तो मैं सबूत बनाऊंगा लेकिन मैं साध्वी को नहीं छोड़ूंगा. साध्वी प्रज्ञा ने बताया कि हेमंत उन्हें पूछताछ के दौरान यातनाएं देते थे. हेमंत ने उनसे पूछा कि क्या सवाल के जवाब जानने के लिए मुझे भगवान के पास जाना होगा, जिस पर साध्वी ने कहा कि बिल्कुल अगर आपको आवश्यता है तो जरूर जाएं.
साध्वी प्रज्ञा बताती हैं कि हेमंत करकरे ने उन्हें इतनी यातनाएं दीं, अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जो किसी के लिए भी सहन करना आसान नहीं होगा. उसी दिन से हेमंत करकरे के सूतक लग गए थे. ठीक सवा महीने बाद आतंकवादियों ने हेमंत करकरे को मारा, उसी दिन सूतक का अंत हो गया.