भोपाल। डांस करते हुए वीडियो वायरल होने पर पूछे गए सवाल पर साध्वी प्रज्ञा ने जवाब देने से मना कर दिया.उन्होंने कहा कि ये सब फालतू की बातें है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें साध्वी प्रज्ञा सिंधी महिलाओं के साथ नाचती नजर आ रही है.साध्वी प्रज्ञा के डांस को लेकर भोपाल का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. कांग्रेस नेता डांस को लेकर साध्वी प्रज्ञा पर लगातार हमला बोल रहे हैं. कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी और साध्वी प्रज्ञा को नौटंकीबाज करार दिया है.
वीडियो: डांस करते हुए वायरल वीडियो पर प्रज्ञा ठाकुर ने क्या कहा? - mp news
डांस करते हुए वीडियो वायरल होने पर पूछे गए सवाल पर साध्वी प्रज्ञा ने फालतू की बताया है.हालांकि कांग्रेस नेता साध्वी के डांस वीडियो पर लगातार हमला कर रहे है और साध्वी प्रज्ञा और बीजेपी को नौटंकीबाज बताया है.
डांस वीडियो पर प्रज्ञा ठाकुर का जवाब
मुस्लिम समर्थकों को पोस्ट डालने के बाद लगातार धमकी मिलने पर साध्वी प्रज्ञा का बयान सामने आया है. प्रज्ञा ठाकुर का कहना है कि मुसलमान भी हमारे समर्थन में हैं. देश के मुसलमान भी राष्ट्र हितैषी हैं. राष्ट्र का विकास सबका विकास होने पर ही संभव है.उन्होंने कहा कि विरोधी षड़यंत्र करने के लिए फूट डालने की कोशिश करेंगे, लेकिन कामयाब नहीं होंगे.
Last Updated : Apr 25, 2019, 8:23 PM IST