भोपाल। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज मध्यप्रदेश दौरे पर हैं. वह राजगढ़, नीमच और सीहोर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
अमित शाह की आज राजगढ़, नीमच, सीहोर में जनसभा - संबोधन
अमित शाह आज दिल्ली से भोपाल पहुंचेंगे, जहां वह तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. यह जनसभाएं राजगढ़, नीमच और सीहोर में होंगी.
अमित शाह सुबह 11.30 बजे हेलीकॉप्टर से भोपाल एयरपोर्ट से राजगढ़ के स्टेडियम ग्राउंड पहुचेंगे, जहां वह बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 2 बजे वह नीमच के मनासा में टाल वाला खेत पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. शाम 4 बजे मनासा से अमित शाह सीहोर के आष्टा पहुंचेंगे.
आष्टा में वह प्रत्याशी महेन्द्रसिंह सोलंकी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसके बाद वह शाम 5.30 बजे आष्टा से इंदौर पहुंचकर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.