भोपाल।राजधानी भोपाल में कई दिनों के बाद मानसून पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहा है. इसलिए 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश ने शहर को पूरी तरह से तरबतर करके रख दिया है. राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई स्थानों पर शुक्रवार से अच्छी बारिश देखने को मिल रही है. शुक्रवार सुबह से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला शनिवार सुबह भी लगातार जारी रहा है, जिसकी वजह से शहर की कई निचले स्थानों में पानी भर गया है.
राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटे के दौरान 10.2 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है. अकेले शुक्रवार को 150 मीटर ऊंचाई पर छाए बादलाें से रात 11:30 बजे तक 3.64 इंच बारिश हुई. बारिश का यह दौर अगले दो दिनों तक इसी तरह से जारी रहने वाला है.
सड़क से किचन तक पानी ही पानी बंगाल की खाड़ी से आगे बढ़ रहागहरी कम दबाव का क्षेत्र पूर्वी मध्य प्रदेश में जबलपुर और गुना के बीच पूरी तरह से सक्रिय है साथ ही मानसून द्रोणिका भी गुना से होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है. अरब सागर से भी लगातार नमी मिल रही है.
इस वजह से राजधानी सहित प्रदेश के कई स्थानों पर अच्छी बरसात हो रही है. 23 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में एक ओर कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है उसके सक्रिय होते ही बारिश का एक और दौर शुरू हो जाएगा. आज भी भोपाल,सागर,जबलपुर,उज्जैन,ग्वालियर संभाग में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.
तालाब में तब्दील हुई सड़कें इस वर्ष के मानसून के सीजन में यह अब तक की सबसे अच्छी बारिश है जो लगातार कई घंटों से जारी है. राजधानी में हो रही लगातार बारिश से शहर के जलाशय भी लगातार भरते जा रहे हैं. भोपाल का बड़ा तालाब भी अपने फुल टैंक लेवल से मात्र 2 फीट दूर रह गया है.
यदि फुल टैंक लेवल शनिवार को ही हो जाता है तो फिर भदभदा डैम के गेट खोले जा सकते हैं. लगातार हो रही बारिश की वजह से राजधानी के कई निचले क्षेत्रों सहित कई कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति निर्मित हुई है जिसकी वजह से लोगों के घरों में भी पानी भर गया है.
राजधानी में हो रही लगातार बारिश ने नगर निगम के सभी दावों की पोल खोल कर रख दी है, क्योंकि नगर निगम के द्वारा ना ही सही ढंग से नालों की सफाई की गई है और ना ही निचले इलाकों पर मानसून को देखते हुए किसी प्रकार का ध्यान दिया गया है. जिसकी वजह से कुछ घंटों की बारिश नहीं सड़कों को ना केवल पानी से तरबतर कर दिया है, बल्कि लोगों के घरों में भी 2 फीट से ज्यादा पानी भर गया है.
इस वजह से रात भर लोग घरों को से पानी को निकालते रहे राजधानी के मिनाल रेजीडेंसी में भी नगर निगम के द्वारा साफ सफाई ना करने की वजह से जलभराव की स्थिति निर्मित हुई है, जबकि इस कॉलोनी को काफी पोश एरिया में गिना जाता है.
सड़क से किचन तक पानी ही पानी इसके अलावा हबीबगंज अंडर ब्रिज पर भी पानी भर जाने के कारण यातायात प्रभावित हुआ है. राजधानी के कई सड़कों पर इसी तरह के हालात बने हुए हैं. बारिश की वजह से राजधानी के कोलार क्षेत्र के भी कई निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में पानी भर गया है
बारिश के कहर से राजधानी हुई जलमग्न