भोपाल। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के बाद अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी रविवार से प्रदेश के कुछ इलाकों में राहत देने की घोषणा की है. शिवराज ने कहा कि रविवार से प्रदेश के सभी ग्रामीण क्षेत्रों (कंटेनमेंट एरिया को छोड़कर) सभी दुकानें खोली जा सकेंगी.
MP: रेड जोन में लॉकडाउन से नहीं मिलेगी राहत, आज से मिल रही ढील - shivraj singh
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों को लॉकडाउन से राहत दी है. उन्होंने कहा कि रविवार से ग्रामीण क्षेत्रों में सभी दुकानें खोली जाएंगी.
शहरों में संक्रमित क्षेत्रों को छोड़कर, मुख्य बाजार को छोड़कर मोहल्लों की सभी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोली जा सकेंगी. वही मॉल, सिनेमा घर, जिम, होटल, ब्यूटी पार्लर , सैलून और मुख्य बाजार को खोलने की अनुमति नहीं है. प्रत्येक जिले में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप का गठन हुआ है. वह अपने जिलों की परिस्थितियों को देखकर इन दुकानों को खोलने या ना खोलने का निर्णय कर सकेंगे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण से रेड जोन बने इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, धार और खरगोन जिलों और संक्रमित क्षेत्रो में दुकानें खोलने की अनुमति नहीं होगी. अब देखना यह होगा कि स्थानीय स्तर पर प्रशासन के अधिकारी क्षेत्र में कितनी छूट देते हैं और किन-किन छोटे शहरों कस्बों और गांवों में दुकानें खोलने की अनुमति भी.