मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला ने रिश्तेदार पर लगाया रेप-ठगी का आरोप, निजी फोटो-वीडियो दिखा सालों से कर रहा था ब्लैकमेल - crime news

हबीबगंज थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ पड़ोसी युवक पर कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. आरोपी ने पीड़िता का वीडियो बना लिया था, जिसका डर दिखाकर वो पिछले दो साल में कई बार उसका रेप कर चुका है. साथ ही एक लाख रूपए के जेवर भी हड़प लिया है, आरोपी के ब्लैकमेल किए जाने से परेशान महिला ने उसकी शिकायत थाने में की है.

Habibganj Police Station
हबीबगंज थाना

By

Published : Jul 28, 2020, 7:45 AM IST

भोपाल। हबीबगंज थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ पड़ोसी युवक पर कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. आरोपी ने पीड़िता का वीडियो बना लिया था, जिसका डर दिखाकर वो पिछले दो साल में कई बार उसका रेप कर चुका है. साथ ही एक लाख रूपए के जेवर भी हड़प लिया है, आरोपी के ब्लैकमेल किए जाने से परेशान महिला ने उसकी शिकायत थाने में की है. हबीबगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.

सीएसपी भूपेंद्र सिंह

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक 23 वर्षीय महिला गुजरात की रहने वाली है. महिला की शादी 3 साल पहले भोपाल निवासी युवक से हुई थी. महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी युवक उसके पति का रिश्तेदार है और घर के पास ही रहता है. उसका शुरू से ही घर में आना-जाना लगा रहता था. साल 2018 के अगस्त माह में आरोपी ने बहाने से महिला को अपने घर बुलाया था और बलपूर्वक उसके साथ दुष्कर्म किया था. इस दौरान उसने कुछ वीडियो और फोटो भी बना लिए थे, जिसके बाद अक्सर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था. इस दौरान उसने फोटो और वीडियो का डर दिखाकर करीब 2 साल में कई बार दुष्कर्म किया है. इस दौरान उसने महिला से एक लाख रुपए के जेवर भी हड़प लिए हैं.

समाज में बदनामी का डर

समाज में बदनामी के डर से महिला काफी समय तक चुप रही और आरोपी की हर बात मानती रही, लेकिन आरोपी के शोषण से तंग आकर वो अपने मायके चली गई. वहां जाकर उसने अपने परिजनों को आपबीती बताई. बाद में परिजनों के हौसला बढ़ाने पर वो वापस भोपाल पहुंची और उसने आरोपी के खिलाफ हबीबगंज थाने में मामला दर्ज कराया है. सीएसपी भूपेंद्र सिंह का कहना है कि महिला ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है, जिसकी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details