मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में भी Sputnik-V की बुकिंग फुल , लोगों को करना होगा इंतजार - भोपाल अपडेट न्यूज

भोपाल में Nobel Hospital में लग रही Sputnik-V वैक्सीन के सभी डोज फुल हो गए. भोपाल में Sputnik-V के 500 डोज आए थे, जो मात्र तीन दिन में फुल हो गए . अब आम लोगों को Sputnik-V लगवाने के लिए इंतजार करना होगा. इसके एक डोज कीमत 1,145 रुपए है.

Sputnik-V in Bhopal
भोपाल में Sputnik-V

By

Published : Jul 11, 2021, 6:48 AM IST

भोपाल।प्रदेश में इंदौर के बाद भोपाल में भी Sputnik-V वैक्सीन लगना शुरू हो गई. लेकिन अभी ये सिर्फ एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों को ही लगाई गई है. मेडिकल लाइन से जुड़ी इस कंपनी ने Nobel Hospital को अपना वैक्सीनेशन सेंटर बनाया है. इसके लिए कोल्ड स्टोरेज से लेकर वैक्सीनेशन तक की व्यवस्था इसी कंपनी ने की है. कंपनी पूरा Sputnik-V पैसा देकर बुक कर रही है. ऐसे में आम लोगों को को यह वैक्सीन लगवाने के लिए अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा.

  • Sputnik-V की बुकिंग फुल

नोबेल अस्पताल मिसरोद में 200 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. 300 और लोगों को वैक्सीन लगाने का प्लान किया गया है. दरअसल यहां रविवार, सोमवार और मंगलवार को भी इस वैक्सीन के डोज लगेंगे. लेकिन आम लोगों को इसके लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा. जैसे-जैसे लॉट खुलेगा उसके बाद ही लोगों को वैक्सीन मिल पाएगी. फिलहाल तो अभी पूरी बुकिंग फुल है.

  • एक डोज के लिए चुकाने होंगे लगभग 1,145 रुपए

Sputnik-V वैक्सीन की जो कीमत 1,145 रुपए निर्धारित की गई है. इसी रेट में यह वैक्सीन लोगों को उपलब्ध होगी. लेकिन इसके लिए पहले से कोविन ऐप पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. उसके बाद संबंधित जगह का चयन कर उस दिन जगह पर जाकर वैक्सीनेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन होने के बाद ही आपको सेंटर पर जाना है. अन्यथा बिना वैक्सीनेशन के ही वापस लौटना होगा.

इंदौर पहुंची स्पूतनिक-V वैक्सीन, वैक्सीनेशन से पहले जान लें ये जरूर बातें

  • स्पूतनिक-V, कोवीशील्ड और कोवैक्सीन से अलग

स्पूतनिक-V में डबल वैक्टर आधारित एडिनो वायरस (ह्यूमन) फुल लेंथ स्पाइक प्रोटीन तकनीक है. इसमें डेड एडिनो वायरस मानव शरीर में जाता है. यह ब्लड में उस जेनेटिक मटेरियल को लेकर जाता है, जो कि कोविड वायरस में होता है. यह शरीर में एंटीबॉडीज बनाता है. पहला डोज लगने के 21 दिन से लेकर तीन महीने के बीच में दूसरा डोज लगाया जा सकता है. दूसरी वैक्सीन के मुकाबले इसकी एफीकेसी 90% से ज्यादा पाई गई, जो अब तक की सर्वाधिक है. रूस में बनी वैक्सीन के ट्रायल का इंटरिम एनालिसिस 2 फरवरी 2021 को पब्लिश हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details