मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: हॉस्टल की खस्ता हालत से परेशान रीजनल कॉलेज की छात्राएं बैठीं धरने पर

छात्राओं की मांगे पूरी नहीं की जा रही हैं, जो उनकी मुख्य मांगे हैं. कॉलेज में पानी खाना बिजली समेत अन्य परेशानियां है. हॉस्टल में वे सुरक्षित नहीं है. उन्हें धमकाया जाता है, छात्राओं ने बताया कि 6 महीने पहले भी वे धरने पर बैठीं थीं लेकिन उन्हें फेल कर दिया गया, जिसके चलते इस बार वे मुंह पर कपड़ा बांधकर धरने पर बैठी हैं.

रीजनल कॉलेज की छात्राएं

By

Published : Apr 10, 2019, 9:32 PM IST

भोपाल। जरुरतों को पुरी ना होने से नाराज रीजनल कॉलेज में हॉस्टल की छात्राओं ने प्रिंसिपल ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि उन्हें जरुरी सुविधाएं भी नहीं दी जाती है और इसकी शिकायत करने पर उन्हें धमकाया जाता है.

रीजनल कॉलेज की छात्राएं


छात्राओं का आरोप है कि उनकी मांगे पूरी नहीं की जा रही हैं, जो उनकी मुख्य मांगे हैं. कॉलेज में पानी खाना बिजली समेत अन्य परेशानियां है. हॉस्टल में वे सुरक्षित नहीं है. उन्हें धमकाया जाता है, छात्राओं ने बताया कि 6 महीने पहले भी वे धरने पर बैठीं थीं लेकिन उन्हें फेल कर दिया गया, जिसके चलते इस बार वे मुंह पर कपड़ा बांधकर धरने पर बैठी हैं.


कॉलेज के प्रिंसिपल नित्यानंद प्रधान का कहना है जिन मांगों को वे पूरा कर सकते हैं वे उसे जरुर पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि छात्राओं की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कुछ वारदातों को पूरा नहीं किया जा सकता है. इस मामले में छात्राओं से पहले भी बात की गई लेकिन छात्राएं नहीं मानीं. उन्होंने कहा कि अब वे मामले में एसपी को लेटर लिखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details