इस वजह से कानून मंत्री ने एक हफ्ते में ही ले लिया यू टर्न, पत्र निरस्त करने के लिए लिखा पत्र
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया मामले में विधि विधायी मंत्री पीसी शर्मा एक हफ्ते के अंदर ही अपने रुख से पलट गये और पत्र लिखकर अपने ही पत्र को निरस्त करने की मांग कर डाली.
भोपाल। मध्यप्रदेश के विधि विधायी मंत्री पीसी शर्मा ने एमपी लोक सेवा आयोग की सहायक प्राध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए स्पेशल टास्क फोर्स को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था, लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि आठवें ही दिन मंत्री पीसी शर्मा ने भर्ती प्रक्रिया को विधि सम्मत बताते हुए अपना पत्र निरस्त करने के लिए दोबारा एसटीएफ को पत्र लिखा हैं. हालांकि, एसटीएफ के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें पत्र मिला है और विभाग से जानकारी मांगी गई है.