मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इस वजह से कानून मंत्री ने एक हफ्ते में ही ले लिया यू टर्न, पत्र निरस्त करने के लिए लिखा पत्र

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया मामले में विधि विधायी मंत्री पीसी शर्मा एक हफ्ते के अंदर ही अपने रुख से पलट गये और पत्र लिखकर अपने ही पत्र को निरस्त करने की मांग कर डाली.

मंत्री पीसी शर्मा एक हफ्ते के अंदर ही अपने रुख से पलट ग

By

Published : Aug 25, 2019, 10:03 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के विधि विधायी मंत्री पीसी शर्मा ने एमपी लोक सेवा आयोग की सहायक प्राध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए स्पेशल टास्क फोर्स को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था, लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि आठवें ही दिन मंत्री पीसी शर्मा ने भर्ती प्रक्रिया को विधि सम्मत बताते हुए अपना पत्र निरस्त करने के लिए दोबारा एसटीएफ को पत्र लिखा हैं. हालांकि, एसटीएफ के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें पत्र मिला है और विभाग से जानकारी मांगी गई है.

मंत्री पीसी शर्मा एक हफ्ते के अंदर ही अपने रुख से पलट ग
पत्र में पीसी शर्मा ने लिखा, एमपीपीएससी से चयनित सहायक प्राध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और यूजीसी के नियमों के अनुसार हुई है, इसमें किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई है, उन्होंने ये भी कहा कि पीएससी ने उच्च शिक्षा विभाग और हाई कोर्ट के निर्देशों के अनुसार चयन सूची जारी कर दी है, इसलिए पूर्व में 16 अगस्त को लिखा गया पत्र निरस्त किया जाता है.बता दें कि मंत्री पीसी शर्मा ने 9 जून 2019 को शाहजनी पार्क में चयनित उम्मीदवारों के प्रदेश व्यापी सत्याग्रह में पीएससी प्रक्रिया को सही बताते हुए भर्ती का आश्वासन दिया था कि प्राध्यापकों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. हालांकि एसटीएफ के स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा ने इस मामले में विभाग से जानकारी मांगी है और जांच निरस्त करने संबंधी कोई आदेश उन्हें नहीं मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details