भोपाल। रतलाम में 13वें जूनियर मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन के आयोजन के दौरान महिला रेसलर्स के कपड़ों को लेकर बवाल मच गया है. मंच पर भगवान हनुमान की प्रतिमा के सामने टू पीस में हुई बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. राजनीतिक, सामाजिक संस्थाएं ही नहीं, आम लोग भी इस पहनावे को गलत बता रहे हैं. उधर, इस पूरे मामले को लेकर इंडिया बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन की महिला सचिव हीरल सेठ ने अलग ही राय दी है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा, "क्या अब स्वीमिंग और जिम्नास्टिक जैसे खेल साड़ी में होंगे?"
टू पीस ड्रेस बॉडी बिल्डिंग का कॉस्ट्यूम:भारतीय बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन की सचिव हीरल सेठ का कहना है, "हम रतलाम में इस मकसद से आए थे कि इस खेल को बढ़ावा मिलेगा. बॉडी बिल्डिंग में भी स्वीमिंग और जिम्नास्टिक की तरह ही कॉस्ट्यूम होते हैं, उसे ही फॉलो कर रहे हैं. मुझे अफसोस है कि जिस स्पोर्ट्स को हम रतलाम की गली-गली में पहुंचाने का प्रयास करने आए थे, उस पर बेवजह का विवाद बनाकर उसे खत्म किया जा रहा है. जिस कॉस्ट्यूम को लेकर विवाद हो रहा है, वह ड्रेस इस स्पोर्ट्स की जरूरत है. बिना बात के विवाद खड़ा किया जा रहा है. कई महिलाओं को इस खेल के जरिए सरकारी नौकरी मिल सकती है. हमारे फेडरेशन को सरकारी मान्यता हासिल है, बाकी मैं इस मुद्दे पर ज्यादा बोलना नहीं चाहूंगी."