भोपाल। राजधानी भोपाल से अगरतला तक चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन को रेलवे प्रशासन ने अब मार्च 2024 तक जारी रखने का निर्णय लिया है. दरसअल, भोपाल से चलने वाली यह स्पेशल ट्रेन है. भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से चलकर यह ट्रेन अगरतला तक की 2481 किलोमीटर की दूरी 51 घंटे में तय करती है. यह ट्रेन इस दौरान 39 स्टेशनों पर रुकती है. इन दोनों स्टेशनों के बीच चलने वाली यह सबसे तेज ट्रेन मानी जाती है. इस रूट पर भोपाल से काफी यात्री जाते हैं.
यात्रियों की मांग पर निर्णय :पश्चिम मध्य रेल भोपाल मण्डल से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से चलने वाली 01665/01666 रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल की संचालन अवधि बढ़ाई गई है. रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए इस ट्रेन के चलने की अवधि बढ़ाई जाने के लिए रेलवे ने काफी विचार-विमर्श किया. यात्रियों के अच्छे रिस्पांस को देखते हुए और यात्रियों की मांग के मद्देनजर रेलवे ने सकारात्मक निर्णय लिया.