मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने डाला वोट, कहा- बीजेपी की तरफ से वोट करने पर गर्व महसूस कर रहा हूं

उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर पूर्व विधानसभा से मतदान किया है. राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया सुबह नदी गेट स्थित शिशु मंदिर स्कूल के मतदान केंद्र में पहुंचे और वोट किया. वहीं पूर्व मंत्री माया सिंह और ध्यानेंद्र सिंह ने भी इसी मतदान केंद्र पर वोट किया.

Jyotiraditya Scindia
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने डाला वोट

By

Published : Nov 3, 2020, 10:42 AM IST

Updated : Nov 3, 2020, 11:04 AM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के 19 जिलों की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर पूर्व विधानसभा से मतदान किया है. राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया सुबह नदी गेट स्थित शिशु मंदिर स्कूल के मतदान केंद्र पहुंचे और वोट किया. पूर्व मंत्री माया सिंह ने भी इसी मतदान केंद्र पर वोट किया.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने डाला वोट

ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट से बीजेपी ने कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले मुन्नालाल गोयल को मैदान में उतारा है. तो कांग्रेस ने 2018 का विधानसभा चुनाव बीजेपी से लड़ने वाले सतीश सिकरवार को टिकट दिया है. लिहाजा यहां दल बदल बड़ा मुद्दा नजर नहीं रहा है.

वोट डालने के बाद सांसद ज्योतिराज सिंधिया ने कहा कि, पहली बार बीजेपी की तरफ से वोट करने पर गर्व महसूस कर रहा हूं. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज मैंने बीजेपी की तरफ से वोट किया है. वहीं उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि, लोग घर से निकलें और अपने मतदान का प्रयोग करें.


कोरोनाकाल में हो रहे उपचुनाव को देखते हुए मतदान केंद्रों पर अधिकतम मतदाता संख्या 1 हजार तक सीमित कर दी गई है. उपचुनाव के लिए 2500 से ज्यादा मतदान केंद्र भी बढ़ाए गए हैं. उपचुनाव में 63 लाख 51 हजार से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इसके लिए 9,361 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, मतदान के लिए 56 हजार से अधिक कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर लगाए गए हैं.

Last Updated : Nov 3, 2020, 11:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details