मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नेहरू-गांधी परिवार के बिना कांग्रेस की कल्पना भी नहींं कर सकताः दिग्विजय सिंह - national congress president

कांग्रेस अध्यक्ष के चयन को लेकर नेहरू-गांधी परिवार के अलावा किसी दूसरे शख्स को कांग्रेस की कमान दिए जाने की खबर पर राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि नेहरू-गांधी परिवार के बिना कांग्रेस की मैं कल्पना भी नहींं कर सकता.

Rajya Sabha MP Digvijay Singh
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह

By

Published : Aug 24, 2020, 10:08 AM IST

भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बदले जाने और गांधी परिवार के अलावा किसी दूसरे शख्स को कांग्रेस की कमान दिए जाने की मीडिया में आ रही खबरों के बीच राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा- ये समय कांग्रेस के एकमत होने का है, मत भिन्नता का नहीं है. जिस परिवार ने देश की आजादी के लिए त्याग और बलिदान किया है, उनको लेकर मीडिया में जो खबरें आ रही हैं, मैं उनसे सहमत नहीं हूं. नेहरू-गांधी परिवार के बिना मैं कांग्रेस की कल्पना भी नहीं कर सकता हूं.

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर सोनिया गांधी पद छोड़ना चाहती हैं तो राहुल गांधी को जिद छोड़कर राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद अपनाना चाहिए. किसी और को कांग्रेस का कार्यकर्ता स्वीकार नहीं करेगा. इसके पहले कमलनाथ ने भी ट्वीट कर कुछ इस तरह के विचार व्यक्त किए हैं.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस अध्यक्ष पर दो फाड़! कमलनाथ को सोनिया गांधी तो अरुण यादव को पसंद हैं राहुल गांधी

ABOUT THE AUTHOR

...view details