मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराब का अहाता खोलने का आदेश देने वाले आबकारी आयुक्त को पद से हटाया

भोपाल में शराब की दुकान के साथ आहाता खोलने का आदेश जारी करने वाले आबकारी आयुक्त रजनीश श्रीवास्तव को सचिवालय में पदस्थ कर दिया गया है.

रजनीश श्रीवास्तव को आबकारी आयुक्त पद से हटाया

By

Published : Oct 31, 2019, 11:20 AM IST

भोपाल। कुछ दिनों पहले शराब की दुकान के साथ आहाता खोले जाने का फरमान जारी करने वाले आबकारी आयुक्त रजनीश श्रीवास्तव को अचानक उनके पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह जबलपुर संभाग के आयुक्त राजेश बहुगुणा को आबकारी आयुक्त बनाया गया है. आबकारी आयुक्त बनाए गए राजेश बहुगुणा को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का करीबी माना जाता है, वे दिग्विजय सिंह के ओएसडी भी रह चुके हैं.

बताया जा रहा है कि रजनीश श्रीवास्तव ने प्रतिबंधित अवधि में बिना सीएम की जानकारी के आबकारी इंस्पेक्टर से लेकर अन्य अफसरों के तबादले किए थे. इसके लिए सीएम समन्वय में तबादलों की फाइल नहीं भेजी गई थी. जिस पर सीएमओ ने वाणिज्यिक कर विभाग को नोट शीट लिखकर जानकारी दी है कि रजनीश श्रीवास्तव को सचिवालय में पदस्थ किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details