भोपाल। अपर आयुक्त को अपने मूल विभाग में भेजने के निगम के प्रस्ताव के विरोध के बाद अब राजेश राठौर नगर निगम में ही अपनी सेवा देंगे. कमल सोलंकी ने कहा कि फोन नहीं उठाना कोई बड़ा मुद्दा नहीं है.
पार्षदों का फोन नहीं उठाना कोई बड़ा गुनाह नहीं, निगम में ही सेवाएं देंगे राठौरः आयुक्त - अपर आयुक्त कमल सोलंकी
भोपाल अपर आयुक्त को अपने मूल विभाग में भेजने के निगम के प्रस्ताव के विरोध के बाद अब राजेश राठौर नगर निगम में ही अपनी सेवा देंगे.
अपर आयुक्त कमल सोलंकी ने कहा कि निगम परिषद की बैठक में पार्षदों ने राजेश राठौर का विरोध किया था. आयुक्त ने कहा कि उन पर फोन नहीं उठाने और पार्षद को नहीं पहचानने का आरोप लगा था. फोन नहीं उठाना कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. लिहाजा राजेश राठौर ने कोई बड़ा गुनाह नहीं किया है, आदमी से गलती हो जाती है.
इसी मुद्दे पर सभी अधिकारियों ने विरोध जताया था. महापौर व कमिश्नर को ज्ञापन देकर उन्हें उनके पद पर बने रहने की मांग की थी. अधिकारियों के दबाव के बाद राजेश राठौर को उनके मूल विभाग में भेजने के प्रस्ताव को वापस ले लिया गया और सिर्फ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. अब राजेश राठौर को लिखित में जवाब देना होगा, तब तक वे अपने पद पर बने रहेंगे.