मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केरल में मॉनसून ने दी दस्तक, MP में दिखा असर

केरल राज्य में मॉनसून ने दस्तक दे दी हैं, जिसके चलते इसका मिलाजुला असर मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में देखने को मिला.

weather update
मौसम अपडेट

By

Published : Jun 5, 2021, 9:23 AM IST

भोपाल।दक्षिण-पश्चिम मॉनसून (South-west Mansoon) के केरल पहुंचने के साथ ही बृहस्पतिवार को राज्य के कई क्षेत्रों के अलावा लक्षद्वीप के अधिकतर इलाकों में भी बारिश हुई. लिहाज इसका मिलाजुला असर मध्य प्रदेश में देखने को मिला. कई क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, इस बार मॉनसून (Mansoon) दो दिन की देरी से पहुंचा है. आमतौर पर चार महीने तक चलने वाले बारिश के मौसम की शुरुआत केरल में एक जून से होती है. एमपी में भी इसका असर देरी से हुआ.

भोपाल में जमकर बारिश, तापमान में आई भारी गिरावट

मौसम विभाग के मुताबिक, केरल और लक्षद्वीप के अधिकतर क्षेत्रों में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है. आठ जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट (yellow alert) जारी किया गया है. वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में आज का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया हैं. ग्वालियर शहर में अधिकतम तापमान 40.6 और न्यूनतम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details