मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेल यात्री ध्यान दें..मथुरा स्टेशन पर काम चलने के कारण कई ट्रेनों का रूट बदला, देखें पूरी सूची

नवंबर के अंतिम सप्ताह व दिसंबर की कई तारीखों पर रेलवे के विभिन्न कार्यों के चलते मध्यप्रदेश से गुजरने वाली कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है. वहीं, मथुरा स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य चलेगा, इस कारण कई ट्रेनों का रूट डाय़वर्ट किया गया है. रूट बदलने वाली ट्रेनों की जानकारी चाहिए तो ये खबर आपके काम की है.

Railway passengers attention
मथुरा स्टेशन पर काम चलने के कारण कई ट्रेनों का रूट बदला

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 24, 2023, 3:30 PM IST

भोपाल।पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल के अनुसार उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल के मथुरा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के तहत नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य किए जाने के कारण भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को निर्धारित तिथियों में अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग से होकर गंतव्य तक रवाना किया जाएगा. यात्रियों को किसी भी परेशानी से बचने के लिए घर से निकलने से पहले रेलवे पूछताछ केंद्र पर पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए. रेलवे ने कहा है कि पूछताछ नंबर 139 से जानकारी हासिल की जा सकती है.

ALSO READ:

इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट :

  • गाड़ी संख्या 11077 पुणे-जम्मू तवी झेलम एक्सप्रेस 26.11.2023 एवं 27.11.2023 को प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर, निर्धारित मार्ग आगरा छावनी-मथुरा-नई दिल्ली के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया आगरा छावनी-मितावली-गाजियाबाद- नई दिल्ली होकर गंतव्य को जाएगी
  • इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11078 जम्मू तवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस 26.11.2023 एवं 27.11.2023 को प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर, निर्धारित मार्ग नई दिल्ली-मथुरा-आगरा छावनी के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया नई दिल्ली-गाजियाबाद-मितावलीआगरा छावनी होकर गंतव्य को जाएगी
  • गाड़ी संख्या 12715 नांदेड़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस 26.11.2023 एवं 27.11.2023 को प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर निर्धारित मार्ग आगरा छावनी-मथुरा-नई दिल्ली के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया आगरा छावनी-मितावली-गाजियाबाद-नई दिल्ली होकर गंतव्य को जाएगी
  • इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12716 अमृतसर-नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस 27.11.2023 एवं 28.11.2023 को प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर, निर्धारित मार्ग नई दिल्ली-मथुरा-आगरा छावनी के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया नई दिल्ली-गाजियाबाद-मितावली-आगरा छावनी होकर गंतव्य को जाएगी
  • गाड़ी संख्या 12137 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-फिरोजपुर छावनी पंजाब मेल 21.01.2024 से 27.01.2024 तक प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर, निर्धारित मार्ग आगरा छावनी-मथुरा-नई दिल्ली के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया आगरा छावनी-मितावली-गाजियाबाद-नई दिल्ली होकर गन्तव्य को जाएगी
  • गाड़ी संख्या 12138 फिरोजपुर छावनी-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पंजाब मेल 21.01.2024 से 27.01.2024 तक प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर, निर्धारित मार्ग नई दिल्ली-मथुरा -आगरा छावनी के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया नई दिल्ली गाजियाबाद-मितावली-आगरा छावनी होकर गन्तव्य को जाएगी. गाड़ी संख्या 12617 एर्नाकुलम -हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 09.01.2024 से 03.02.2024 तक प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर, निर्धारित मार्ग आगरा छावनी-मथुरा-हजरत निजामुद्दीन के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया आगरा छावनी-मितावली-गाजियाबाद होकर हजरत निजामुद्दीन जाएगी
  • गाड़ी संख्या 12618 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 11.01.2024 से 05.02.2024 तक प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर, निर्धारित मार्ग हजरत निजामुद्दीन-मथुरा-आगरा छावनी के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया हजरत निजामुद्दीन-गाजियाबाद-मितावली-आगरा छावनी होकर गन्तव्य को जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 12621 डॉ.एम.जी. रामचंद्रन सेंट्रल-नई दिल्ली एक्सप्रेस 20.01.2024 से 03.02.2024 तक प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर, निर्धारित मार्ग आगरा छावनी-मथुरा-नई दिल्ली के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया आगरा छावनी-मितावली-गाजियाबाद होकर नई दिल्ली जाएगी
  • गाड़ी संख्या 12622 नई दिल्ली -डॉ.एम.जी. रामचंद्रन सेंट्रल एक्सप्रेस 22.01.2024 से 05.02.2024 तक प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर, निर्धारित मार्ग नई दिल्ली -मथुरा-आगरा छावनी के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया नई दिल्ली-गाजियाबाद-मितावली-आगरा छावनी होकर गन्तव्य को जाएगी
  • गाड़ी संख्या 12721 हैदराबाद डेकन-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 09.01.2024 से 03.02.2024 तक प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर, निर्धारित मार्ग आगरा छावनी-मथुरा-हजरत निजामुद्दीन के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया आगरा छावनी-मितावली-गाजियाबाद होकर हजरत निजामुद्दीन जाएगी
  • गाड़ी संख्या 12722 हजरत निजामुद्दीन -हैदराबाद डेकन एक्सप्रेस 10.01.2024 से 04.02.2024 तक प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर, निर्धारित मार्ग हजरत निजामुद्दीन -मथुरा-आगरा छावनी के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया हजरत निजामुद्दीन - गाजियाबाद-मितावली-आगरा छावनी होकर गन्तव्य को जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 22126 अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस 27.11.2023 को प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर, निर्धारित मार्ग नई दिल्ली-मथुरा -आगरा छावनी के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया नई दिल्ली -गाजियाबाद-मितावली-आगरा छावनी होकर गन्तव्य को जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details