भोपाल। मेट्रो रेल परियोजना को लेकर राजधानी में स्थित तमाम झुग्गी झोपड़ियों को हटाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, स्थानीय लोगों ने इसके विरोध में मोर्चा खोल दिया है. रहवासियों का आरोप है कि घर तोड़ने के सिर्फ दो दिन ही उन्हें अवगत कराया गया.
राजधानी की झुग्गियों पर चला रेलवे का बुलडोजर, रहवासियों ने जताया विरोध - mp news
मेट्रो रेल को लेकर राजधानी के झुग्गियों को हटाने को लेकर रहवासियों में गुस्सा देखने को मिला. रहवासियों की मांग है कि पहले उन्हें मकान दिए जाएं, उसके बाद झुग्गियों का हटाया जाए.
राजधानी की झुग्गी पर चला रेलवे का बुलडोजर
विभाग के अधिकारियों ने रहवासियों को 20 दिन की मोहलत दी है. रहवासियों का कहना है कि उनके बच्चे स्कूलों में पढ़ते हैं और उन्हें किसी तरह का आश्वासन नहीं दिया गया, कि उन्हें मकान दिए जायेंगे. रहवासियों की मांग है कि, पहले उन्हें मकान दिए जाएं, उसके बाद ही झुग्गियों को तोड़ा जाए.