मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

20 नवंबर को MP आएगी भारत जोड़ो यात्रा, महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर में पूजा करेंगे राहुल गांधी - rahul gandhi bharat jodo yatra

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 20 नवंबर को मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra In MP). राहुल की यात्रा को लेकर एमपी कांग्रेस लगातार तैयारियों में जुटी हुई है. वहीं कहा जा रहा है कि एमपी में यात्रा आने के बाद राहुल उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर और खंडवा में ओमकारेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे.

rahul prayers mahakal omkareshwar temples
महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर में पूजा करेंगे राहुल गांधी

By

Published : Nov 9, 2022, 5:17 PM IST

Updated : Nov 9, 2022, 5:36 PM IST

भोपाल।राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर मध्यप्रदेश में तैयारियां जोरो-शोरों पर चल रही है. वहीं यात्रा को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर उपद्रव के आरोप भी लगाए हैं. राहुल गांधी की एमपी में यात्रा का रूट फाइनल हो चुका है. खबर है कि राहुल गांधी मध्य प्रदेश में महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर मंदिरों में (Rahul prayers Mahakal Omkareshwar temples) पूजा करेंगे. इसके अलावा महु में बाबा भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली भी जाएंगे और खंडवा में आदिवासी आइकन तात्या भील के जन्मस्थान का भी दौरा करेंगे. जब यात्रा एमपी के बुरहानपुर में आएगी तो उस दौरान संतों का भी खूब जमघट लगेगा और बड़ी संख्या में संत इस पदयात्रा में शामिल होंगे.

कांग्रेस नेताओं ने की सुरक्षा की मांग: इसके अलावा कांग्रेस ने मंगलवार को ग्वालियर में हुई फायरिंग की घटना का हवाला देते हुए यात्रा के दौरान पर्याप्त सुरक्षा की मांग की है. वहीं कांग्रेस नेताओं ने बयान जारी कर कहा है कि राज्य सरकार जानबूझकर भारत जोड़ो यात्रा को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ दल के रूप में सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यात्रा बिना किसी समस्या के अपने चरण को पूरा करे. कांग्रेस ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा 3 दिसंबर को राजस्थान जाने से पहले एमपी में लगभग 350 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा

Bharat Jodo Yatra: इस दिन MP में प्रवेश करेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, तारीख हुई तय

साधु संत भी पदयात्रा में होंगे शामिल: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 20 नवंबर को मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में एंट्री करेगी ((Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra In MP). बुरहानपुर से खंडवा, खरगोन, इंदौर, उज्जैन से होकर आगर मालवा और सुसनेर होते हुए राजस्थान में प्रवेश करेगी. यात्रा के दौरान जब राहुल गांधी सनावद से बड़वाह आएंगे, उस वक्त वह मोरटक्का पुल से साधु संतों के साथ नर्मदा नदी का दर्शन पूजन करेंगे. इस दौरान बड़ी संख्या में साधु संत पदयात्रा में शामिल होंगे (sadhu saints involved in rahul yatra). बता दें नवंबर 2018 में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राहुल ने भाजपा बहुल मालवा-निमाड़ क्षेत्र के दौरे पर जाने से पहले उज्जैन के महाकाल मंदिर में पूजा की थी. मध्य प्रदेश में अगला विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में होना है. राहुल गांधी पूजा करेंगे.

भारत जोड़ो यात्रा की तस्वीर

MP विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष पर युवक ने की फायरिंग की कोशिश, समर्थकों ने छुड़ाया कट्टा, ट्रिगर दबाने जा रहा था हमलावर

क्यों की सुरक्षा की मांग: गौरतलब है कि राहुल गांधी की तरह भिंड में भी कांग्रेस ने को भारत जोड़ो यात्रा निकाली. (Bharat Jodo Yatra In Bhind). जिसमें तमाम कांग्रेसी नेता शामिल हुए. वहीं मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह मंगलवार को इस यात्रा का हिस्सा बने. शाम करीब 5 बजे उनकी यात्रा ग्वालियर में प्रवेश हुई. इस दौरान उनकी सुरक्षा में भारी चूक देखने को मिली. यात्रा के दौरान जब नेता प्रतिपक्ष एक समर्थक के घर के बाहर पानी पीने के लिए रुके थे, इस दौरान एक युवक उनके बीच पहुंच गया और फायर करने के लिए कट्टा निकाल लिया. युवक ने कट्टे का ट्रिगर तो दबाया, लेकिन फायर नहीं हो पाया (Firing In Govind Singh yatra In Bhind). वहीं आस पास मौजूद समर्थकों ने युवक से कट्टा छुड़ा लिया था और एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

Last Updated : Nov 9, 2022, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details