भोपाल। प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारियों तेज हो गई हैं. चुनाव के बहुत पहले ही कांग्रेस पार्टी घोषणा पत्र तैयार कर उसे जनता के बीच रखने की कवायद में जुट गई है. खास बात यह है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस का यह घोषणा पत्र राहुल गांधी की हरी झंडी के बाद ही जारी किया जाएगा. प्रदेश कांग्रेस घोषणा-पत्र तैयार कर राहुल गांधी को दिखाएगी. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों मध्यप्रदेश में निकली भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने प्रदेश का चुनावी घोषणा-पत्र (MP Congress Manifesto) देखने की इच्छा जताई थी. कांग्रेस एक मुख्य वचन पत्र तैयार करने के साथ ही, हर जिले के लिए अलग वचन पत्र तैयार करेगी.
चुनाव के पहले तैयार होगा घोषणा पत्र:चुनावी मिशन में जुटे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की कोशिश इस बार चुनाव के काफी पहले घोषणा पत्र जारी करने की है. कांग्रेस द्वारा वचन पत्र समिति का गठन पहले ही किया जा चुका है और इसका अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह को बनाया गया है. समिति जिलावार स्थानीय लोगों से चर्चा कर स्थानीय समस्याओं को फोकस कर वचन पत्र तैयार करने की तैयारी में जुट गई. कांग्रेस की रणनीति है कि प्रदेश एक समग्र घोषणा पत्र तो तैयार किया जाए, साथ ही जिलावार अलग-अलग घोषणा पत्र भी तैयार किए जाएंगे. इसमें स्थानीय समस्याओं और वादों को शामिल किया जाएगा. कमलनाथ ने वचन पत्र समिति के सदस्यों को निर्देश दिया है कि प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों के कामकाज की भी एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाए. इसमें बीजेपी सरकार के दावे और हकीकत को जनता के बीच रखा जाए.