भोपाल। राजधानी में बारिश के बाद सड़कों की हालत खस्ता है चुकी है. हालत यह है कि अधिकांश सड़कों पर केवल गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं. शहर की खस्ताहाल हो चुकी सड़कों को लेकर प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह ने अधिकारियों के साथ मंत्रालय में बैठक की और पीडब्ल्यूडी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी.
PWD करेगा नगर निगम की सड़कों की मरम्मत, मामले में मंत्री गोविंद सिंह ने ली बैठक
राजधानी में खस्ताहाल हो चुकी सड़कों को लेकर हुई बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह को जानकारी दी गई है कि बारिश के कारण पीडब्ल्यूडी और सीपीए से कहीं ज्यादा नगर निगम के अधीन आने वाली सड़कों की हालत खराब है. जिसके बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री ने नगर निगम की सड़कों की मरम्मत करने का जिम्मा पीडब्ल्यूडी को देने का निर्देश दिया है.
प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह ने कलेक्टर तरुण पिथोड़े और नगर निगम अधिकारियों से राजधानी की सड़कों की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली. इसमें बताया गया है कि अधिकांश सड़कें काफी खस्ताहाल स्थिति में हैं. राजधानी की सड़कों को सुधारने को लेकर कई तरह की परेशानी भी है, क्योंकि राजधानी की कई सड़कें नगर निगम के अधीन हैं, तो कई सड़कें पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा निर्मित की गई हैं. वहीं कुछ सड़कें सीपीए विभाग के द्वारा बनाई गई हैं. यही वजह है कि विभागों में सामंजस्य ना होने की वजह से सड़कों की मरम्मत का काम अधर में लटका हुआ है.