मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Grain Storage MP : समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी, प्राइवेट वेयरहाउस में नहीं होगा भंडारण, शिकायतों के बाद नियम जारी - 30 सितंबर तक चलेगी मूंग की खरीदी

प्रदेश में अनाज भंडारण में प्राइवेट वेयरहाउस को फायदा पहुंचाए जाने की शिकायतों के बाद खाद्य नागरिक आपूति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने अनाज के भंडारण को लेकर नए नियम जारी कर दिए हैं. अब भंडारण को लेकर प्राथमिकता तय कर दी गई है. (Purchase of moong on support price) (No storage in private warehouse) (Rules issued after complaints)

Purchase of moong on support price
मूंग के उपार्जन से लागू होंगे नए नियम

By

Published : Aug 5, 2022, 5:51 PM IST

Updated : Aug 5, 2022, 7:33 PM IST

भोपाल। अनाज भंडारण के लिए तय किया किया गया है कि सबसे पहले सरकारी गोदामों को प्राथमिकता दी जाएगी. सरकार गोदाम भर जाने के बाद प्राइवेट गोदामों में अनाज का भंडारण किया जाएगा. 8 अगस्त से शुरू होने वाली मूंग की खरीदी के भंडारण से ही यह नीति लागू कर दी गई है.

30 सितंबर तक चलेगी मूंग की खरीदी :कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार से ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द फसल की खरीदी शुरू कर दी गई है. यह खरीदी 30 सितंबर तक जारी रहेगी. 32 जिलों में मूंग और 10 जिलों में उड़द फसल की खरीदी किसानों से सरकार समर्थन मूल्य पर खरीदेगी.

मूंग के उपार्जन से लागू होंगे नए नियम :खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के पदाधिकारियों के मुताबिक नई नीति मूंग के उपार्जन और भंडारण से शुरू कर दी गई है. इसमें सबसे पहले सरकारी गोदाम में ही भंडारण करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके बाद प्राइवेट गोदामों को प्राथमिकता दी जाएगी. प्राइवेट वेयरहाउस के लिए भी प्राथमिकता तय कर दी गई है. इसमें सबसे पहले उन निजी गोदामों में भंडारण किया जाएगा, जिनके परिसर में वे ब्रिज की सुविधा मौजूद होगी.

अनाज भंडारण मामले में HC का सख्त रुख, 5 साल के स्टोरेज का मांगा डेटा

इसके बाद निजी गोदामों का नंबर :दूसरी प्राथमिकता उन निजी गोदामों को दी जाएगी, जिनकी चार किलोमीटर की परिधि में वे ब्रिज उपलब्ध हैं. इसके बाद उन निजी गोदामों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो मुख्य राष्ट्रीय या राज्य और जिला मार्ग पर मौजूद हैं. इसके बाद भी पर्याप्त भंडारण क्षमता मौजूद नहीं होने पर दूसरे निजी गोदामों में भंडारण किया जाएगा. (Purchase of moong on support price) (No storage in private warehouse) (Rules issued after complaints)

Last Updated : Aug 5, 2022, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details