भोपाल।राजधानी भोपाल के कोलार में बुजुर्ग महिला के घर में 4 बदमाश लूट के इरादे से घुस गए. बदमाश डिलीवरी ब्वॉय बनकर महिला के घर पहुंचे थे और फिर मौका देखते हुए घर में घुस गए.घर में घुसने के बाद बदमाशों ने महिला और उसके पति के गले पर चाकू अड़ा दिया, जिसके बाद महिला के पति ने चिल्लाना शुरू कर दिया.
डिलीवरी ब्वॉय बनकर घरों में करते थे लूट, लोगों ने एक आरोपी को पकड़ा - robbery case
भोपाल के कोलार में लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश डिलीवरी ब्वॉय बनकर एक महिला के घर में घुस गए. मौके पर पहुंचे लोगों ने 4 बदमाशों में से एक को पकड़ लिया है, बाकी 3 तीन कि तलाश पुलिस कर रही है.
डिलीवरी ब्वॉय बनकर लूट की कोशिश, लोगों ने पकड़ा
चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए. भीड़ को देख बदमाशों ने मौके से भाग निकलने की कोशिश कि लेकिन एक बदमाश को भीड़ ने पकड़ लिया. वहीं 3 भागने में कामयाब हो गए.
बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने का प्लान सैफ नाम के शख्स ने बनाया था.सैफ पेशे से दर्जी है और पीड़ित महिला लंबे समय से अपने कपड़े सैफ के यहां सिलवाती आ रही थी. सैफ ने पांच दिन पहले ही इस वारदात को अंजाम देने का प्लान अपने साथियों के साथ बनाया था.