भोपाल। आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र के लिए तैयारियां जारी हैं. ऐसे में बैठक व्यवस्था का जायजा लेने विधानसभा प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा और संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा सदन पहुंचे. मंगलवार को सदन पहुंच कर उन्होंने अवलोकन किया. इस मौके पर विपक्ष के प्रतिनिधि के तौर पर पूर्व मंत्री और विधायक पीसी शर्मा भी मौजूद रहे. साथ ही मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह भी मौके पर रहे. मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र 28 से 30 दिसंबर तक बुलाया गया है.
कोरोना काल में बैठक व्यवस्था को लेकर हुई चर्चा
विधानसभा प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा से सदन की बैठक व्यवस्था को लेकर चर्चा की. इस बार कोरोना काल को देखते हुए मध्य प्रदेश विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र आयोजित किया जाएगा. पिछला विधानसभा सत्र सितंबर के महीने में कोरोना काल के तहत सीमित संख्या में आयोजित किया गया था. हालांकि, ये अब तक साफ नहीं हो पाया है कि आगामी सत्र में विधायकों की संख्या सीमित रहेगी या फिर सभी विधायक मौजूद रहेंगे.
सत्र में विधानसभा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव
मध्य प्रदेश विधानसभा के तीन दिवसीय सत्र में विधानसभा के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव होगा. विधानसभा के मौजूदा प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा 5 जुलाई 2020 से जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. रामेश्वर शर्मा के पहले जगदीश देवड़ा ने करीब 100 दिनों तक प्रोटेम स्पीकर की जिम्मेदारी संभाली थी. आगामी सत्र में विधानसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव होने से पूर्णकालिक स्पीकर मध्य प्रदेश विधानसभा को मिल जाएगा.