मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगामी विधानसभा सत्र की बैठक व्यवस्था का प्रोटम स्पीकर और गृह मंत्री ने लिया जायजा - assembly session

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा सत्र में बैठक व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मंगलवार को प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा और संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा सदन पहुंचे. इस दौरान विपक्ष के प्रतिनिधि पीसी शर्मा और मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह भी मौके पर मौजूद रहे.

Madhya Pradesh assembly session
विधानसभा सत्र की बैठक का जायजा

By

Published : Dec 15, 2020, 8:10 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 8:20 PM IST

भोपाल। आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र के लिए तैयारियां जारी हैं. ऐसे में बैठक व्यवस्था का जायजा लेने विधानसभा प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा और संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा सदन पहुंचे. मंगलवार को सदन पहुंच कर उन्होंने अवलोकन किया. इस मौके पर विपक्ष के प्रतिनिधि के तौर पर पूर्व मंत्री और विधायक पीसी शर्मा भी मौजूद रहे. साथ ही मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह भी मौके पर रहे. मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र 28 से 30 दिसंबर तक बुलाया गया है.

विधानसभा सत्र की बैठक का जायजा

कोरोना काल में बैठक व्यवस्था को लेकर हुई चर्चा

विधानसभा प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा से सदन की बैठक व्यवस्था को लेकर चर्चा की. इस बार कोरोना काल को देखते हुए मध्य प्रदेश विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र आयोजित किया जाएगा. पिछला विधानसभा सत्र सितंबर के महीने में कोरोना काल के तहत सीमित संख्या में आयोजित किया गया था. हालांकि, ये अब तक साफ नहीं हो पाया है कि आगामी सत्र में विधायकों की संख्या सीमित रहेगी या फिर सभी विधायक मौजूद रहेंगे.

बैठक व्यवस्था को लेकर हुई चर्चा

सत्र में विधानसभा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव

मध्य प्रदेश विधानसभा के तीन दिवसीय सत्र में विधानसभा के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव होगा. विधानसभा के मौजूदा प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा 5 जुलाई 2020 से जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. रामेश्वर शर्मा के पहले जगदीश देवड़ा ने करीब 100 दिनों तक प्रोटेम स्पीकर की जिम्मेदारी संभाली थी. आगामी सत्र में विधानसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव होने से पूर्णकालिक स्पीकर मध्य प्रदेश विधानसभा को मिल जाएगा.

पढ़ें-क्या कांग्रेस ने तय कर लिया इंदौर महापौर प्रत्याशी, विधायक संजय शुक्ला के नाम पर सहमति !

लव जिहाद को लेकर विधेयक और अनुपूरक बजट भी होगा पेश

आगामी विधानसभा सत्र में लव जिहाद को ध्यान में रखकर बनाए गए विधेयक को भी पेश किया जाएगा. इसके अलावा अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा.

हंगामेदार सत्र होने के आसार

आगामी विधानसभा सत्र में कोरोना काल में स्वास्थ्य व्यवस्था, शहडोल में मासूम बच्चों की मौत और किसानों के मामले को लेकर जमकर हंगामा होने के आसार हैं.

Last Updated : Dec 15, 2020, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details