मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर ग्राहकों को किया गया जागरूक, नुक्कड़-नाटक के जरिये दिये टिप्स

ग्राहकों को ठगी-धोखाधड़ी से बचाने, उनके अधिकारों को संरक्षित करने और उनकी समस्याएं सुलझाने एवं उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए शुक्रवार को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया गया. लोगों को उनके उपभोक्ता सम्बन्धी अधिकारों के बारे में बताया गया.

विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस

By

Published : Mar 16, 2019, 12:09 PM IST

भोपाल। ग्राहकों को ठगी-धोखाधड़ी से बचाने, उनके अधिकारों को संरक्षित करने और उनकी समस्याएं सुलझाने के लिए उपभोक्ता फोरम की स्थापना की गयी है, जबकि उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए शुक्रवार को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया गया, जिसके तहत प्रदेश के कई शहरों में कार्यक्रम अयोजित किये गए.


विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के मौके पर राजधानी में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमे खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने लोगों को उनके उपभोक्ता सम्बन्धी अधिकारों के बारे में बताने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें कॉलेज के बच्चों ने भाग लिया. इस दौरान नुक्कड़-नाटक, कविताओं के जरिये अधिकारों की जानकारी दी गयी.

विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस


सिंगरौली जिले के अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन द्वारा विश्व उपभोक्ता दिवस मनाया गया. इस मौके पर सिंगरौली जिले के अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के जिला अध्यक्ष शशि देशपांडे ने उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के बारे में दी जानकारी दी और कहा कि लोग अपने हक को लेकर हमेशा जागरूक रहें.


रीवा कलेक्ट्रेट में मोहन सभागार में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 15 मार्च को मनाया गया. विश्‍व उपभोक्‍ता अधिकार दिवस हर वर्ष पूरी दुनिया में उपभोक्‍ताओं के अधिकारों के संरक्षण के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए मनाया जाता है. इसका उद्देश्य लोगों को उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक करना एवं बाजार की गड़बड़ियों और सामाजिक अन्याय के खिलाफ विरोध व्यक्त करना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details