मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

RTE के एडमिशन में भी ली जा रही फीस,जिम्मेदारों ने कही कार्रवाई की बात

शहर के जाने-माने स्कूल बेलाबांग के खिलाफ शिकायत आई है कि स्कूल ने आरटीई एडमिशन प्रक्रिया के तहत अभिभावकों से फीस वसूली है. जिसकी शिकायत अभिभावकों ने हेल्प लाइन सेंटर पर दर्ज कराई है. जिस पर जिम्मेदार कार्रवाई कर निराकरण करने की बात कर रहे है.

निजी स्कूल

By

Published : Jul 17, 2019, 10:33 PM IST

भोपाल। राजधानी के कई स्कूलों में आरटीई के मुफ्त एडमिशन के बावजूद अभिभावकों से फीस वसूली जा रही है.जिसका विरोध करने पर स्कूल से भगाने और एडमिशन रद्द करने की धमकी दी गई,वहीं बीआरसी रविंद्र जैन ने कार्रवाई की बात कही है.

RTE के एडमिशन

शहर के जाने-माने स्कूल बेलाबांग के खिलाफ शिकायत आई है कि स्कूल ने आरटीई एडमिशन प्रक्रिया के तहत अभिभावकों से फीस वसूली है. जिसकी शिकायत अभिभावकों ने हेल्प लाइन सेंटर पर दर्ज कराई है. जिस पर जिम्मेदार कार्रवाई कर निराकरण करने की बात कर रहे है.

फंदा क्षेत्र के बीआरसी रविंद्र जैन का कहना है कि अभिभावकों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है जिसके चलते शैक्षणिक फीस के अलावा अन्य फीस स्कूल द्वारा लिए जाने की शिकायत भी हेल्पलाइन में कर रहे हैं. जिन्हे उन्हें नियमों की जानकारी देकर समझाइश दी जा रही है.

बता दे स्कूलों को लेकर अभिभावकों की बढ़ती परेशानी के चलते हेल्पलाइन सेंटर बनाए गए हैं जिन अभिभावकों को समस्या आ रही है, वो हेल्पलाइन सेंटर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details