मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में पहली बार पेट्रोल 90 रुपए प्रति लीटर के पार, जाने क्या हैं आज के रेट - gwalior fuel price 30 November 2020

मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में तेजी देखी जा रही है. राजधानी सहित प्रदेश के अन्य बड़े शहरों में पेट्रोल 90 रुपए के पार हो गया है. जानें आज प्रदेश के बड़े शहरों में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के रेट.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 30, 2020, 8:29 AM IST

Updated : Nov 30, 2020, 2:25 PM IST

भोपाल। पेट्रोलियम कंपनियां पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आए दिन बदलाव करती रहती हैं, लेकिन राजधानी भोपाल में पहली बार पेट्रोल के रेट 90 रुपए प्रति लीटर के पार चले गए हैं. भोपाल में पेट्रोल की कीमत 90.09 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल की कीमत 80.14 रुपए प्रति लीटर हो गई है. साथ ही मध्यप्रदेश के जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. दामों में हो रही वृद्धि से मप्र सरकार का टैक्स राजस्व वित्तीय वर्ष 2020-21 में पहली बार 11 हजार करोड़ रुपए के पार जा सकता है. सरकार इस साल पेट्रोल पर 9 प्रतिशत और डीजल में 8 प्रतिशत तक टैक्स बढ़ा चुकी है.

राजधानी में पहली बार पेट्रोल 90 के पार

मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल के रेट

शहर पेट्रोल के दाम (रुपए प्रति लीटर) डीजल के दाम (रुपए प्रति लीटर)
भोपाल 90.09 80.14
इंदौर 90.16 80.23
ग्वालियर 90.05 80.10
जबलपुर 88.83 78.21

पेट्रोल डीजल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार से तय होती है. क्रूड ऑयल की जो कीमत होती है उसके हिसाब से रोज पेट्रोल डीजल के दाम पर होते हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. तेल की कीमत बढ़ने का एक और कारण सरकार द्वारा लगाया जा रहा टैक्स है. पहले पेट्रोल पर टैक्स 30 फीसदी था जो अब 39 फीसदी हो गया है. वहीं डीजल पर टैक्स 20 फीसदी था जो अब 27 फीसदी हो गया है. ज्यादा टैक्स की वजह से सरकार को 341 करोड़ से ज्यादा की कमाई का अनुमान लगाया जा रहा है. सरकार ने इस साल पेट्रोल पर 9 फीसदी और डीजल पर 8 फीसदी टैक्स बढ़ाया है.

Last Updated : Nov 30, 2020, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details