मध्य प्रदेश

madhya pradesh

CM Kejriwal पर तिरंगे के अपमान का आरोप, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने Delhi के LG से की शिकायत

By

Published : May 28, 2021, 12:30 PM IST

Updated : May 28, 2021, 1:45 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उप राज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के गलत तरीके से लगाने को लेकर सवाल उठाया है.

केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल
केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल

दिल्ली/भोपाल। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उप राज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखा है. प्रहलाद पटेल ने केजरीवाल के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के गलत तरीके से लगाने को लेकर सवाल उठाया है.

केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल

'बैकग्राउंड में लगा तिरंगा संहिता के लिहाज से सही नहीं'

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) के पत्र में कहा गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बैकग्राउंड में जो तिरंगा लगा है, वह तिरंगा संहिता के लिहाज से सही नहीं है, इसे जल्दी सुधारा जाए.

संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल के बैकग्राउंड में जिस तरह से हरे कलर को दिखाया गया है. ऐसा लगता है सफेद हिस्से को कम करके हरे हिस्से को जोड़ दिया गया है. यह राष्ट्रीय ध्वज संहिता का उल्लंघन है. दिल्ली के मुख्यमंत्री भारतीय तिरंगे का अपमान कर रहे हैं.'

प्रहलाद पटेल ने लिखा पत्र

पत्र में प्रहलाद पटेल ने लिखा है, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जब भी टीवी चैनल पर संबोधन करते हैं तो उनकी कुर्सी के पीछे लगे राष्ट्रीय ध्वज के स्वरूप पर बेबस ही ध्यान चला जाता है, क्योंकि वह मुझे अपनी गरिमा और संवैधानिक स्वरूप से अलग प्रतीत होता है. राष्ट्रीय ध्वज को जैसे सजावट के लिए तैयार करके लगाया गया है.'.

Last Updated : May 28, 2021, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details