भोपाल: पन्ना के पवई से बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी स्टे की कॉपी मिलने के बाद प्रदेश कार्यालय भोपाल पहुंचे. जहां उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह से मुलाकात की. प्रहलाद लोधी बीजेपी की लीगल मीडिया सेल के साथ बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा की.
हाईकोर्ट से राहत के बाद राकेश सिंह से मिले प्रहलाद लोधी, आगे की रणनीति पर चर्चा
पन्ना के पवई से बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी ने हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद बीजेपी की लीगल मीडिया सेल के साथ बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा की.
प्रहलाद लोधी ने बताया कि किस तरीके से विधानसभा अध्यक्ष ने उनके खिलाफ जल्दबाजी में फैसला लिया, लेकिन कोर्ट पर उन्हें पूरा भरोसा था और इसलिए उनके पक्ष में फैसला आया. लोधी ने कहा कि वो हाईकोर्ट की कॉपी लेकर विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे और अपनी सदस्यता बरकरार रखने का निवेदन करेंगे.
पवई से बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी को तहसीलदार से मारपीट के मामले में भोपाल की स्पेशल कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी सदस्यता खत्म कर मामले की सूचना चुनाव आयोग को भेजी थी. प्रहलाद लोधी ने कहा कि मेरी राजनीतिक हत्या हुई है, मुझे उम्मीद है कि मेरी सदस्यता बरकरार रहेगी.