भोपाल। भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर ने एक और विवादित बयान दिया है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को महिषासुर बताया है और खुद को महिषासुर मर्दिनी बताया है. प्रज्ञा सिंह ठाकुर भोपाल के बैरसिया में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंची थी.
प्रज्ञा ठाकुर का विवादित बयान, दिग्विजय को महिषासुर और खुद को बताया महिषासुर मर्दिनी
बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का एक और विवादित बयान सामने आया है. जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को महिषासुर बताया है और खुद को महिषासुर मर्दिनी बताया है. उनके इस बयान के बाद एक बार फिर प्रदेश की राजनिति में उबाल आ गया है.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि धरती पर जब-जब कोई भ्रष्ट हो जाता है, अनाचारी हो जाता है, तो उसका विनाश करने स्वयं महिषासुर मर्दिनी को आना पड़ता है. भोपाल में भी महिषासुर मर्दिनी आई है, भगवा वेश पहनकर. उन्होंने कहा कि इनके ही शब्द में जवाब देना पड़ेगा. इस चुनाव में यह तय हो जाएगा भगवा आतंक होता है या नहीं. अगर इन लोगों ने इस तरह से भगवा को आतंक कहा है तो यह निश्चित है कि यह लोग भ्रष्ट हैं, अधर्मी हैं और भारतीय संस्कृति और देश के विरुद्ध हैं.
प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय राजनीति में कोई भी इतना बड़ा त्याग नहीं करता है कि अपनी सीट किसी और को दे दे. हमारे जीते हुए सांसद आलोक संजर ने कहा कि दीदी आप की आवश्यकता है. आप आइए और इस महिषासुर का मर्दन करिए. बता दें इससे पहले साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने शहीद हेमंत करकरे को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा कि था कि हेमंत करकरे की मौत उनके श्राप से हुई थी. हालांकि विवाद बढ़ने पर अपने बयान से यू-टर्न ले लिया था और माफी भी मांगी.