मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा भवन में डाक टिकट जारी, एक दिन खादी पहनकर सदन पहुंचेंगे सभी विधायक

मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान महात्मा गांधी की स्मृति में एक डाक टिकट का लोकार्पण किया गया है.

By

Published : Dec 20, 2019, 8:27 PM IST

postage stamp issued
विधानसभा भवन में डॉक टिकट जारी

भोपाल। कमलनाथ सरकार ने शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन विधानसभा भवन में डाक टिकट जारी किया है. इसके लिए आयोजित किए गए कार्यक्रम में घोषणा कि गई है कि सभी विधायक एक दिन खादी पहनकर विधानसभा पहुंचेंगे. राज्य सरकार के इस कार्यक्रम का पहले तो विपक्षी नेताओं ने विरोध किया हालांकि विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति की समझाइश पर सभी नेता कार्यक्रम में शामिल हुए.

विधानसभा भवन में डॉक टिकट जारी


डाक टिकट जारी होने के बाद अब सभी विधायक शीतकालीन सत्र के किसी एक दिन एक ही ड्रेस कोड में दिखेंगे. इस दौरान विधायक खादी का कुर्ता पायजामा पहनेंगे, वहीं महिला विधायक कोसे की साड़ी में नजर आएंगी. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उनकी याद में यह प्रयोग किया जा रहा है. एमपी से पहले छत्तीसगढ़ विधानसभा में विधायकों के लिए ड्रेस कोड का यह प्रयोग हो चुका है. शीतकालीन सत्र में किसी एक दिन की कार्यवाही को महात्मा गांधी के नाम समर्पित करने की तैयारी काफी पहले से चल रही थी. शुक्रवार को कांग्रेस सरकार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में यह फैसला किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details