मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल गैस त्रासदी: प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस को बताया आतंकवादी, तो पीएम मोदी पर बरसे जीतू पटवारी - BHOPAL GAS TRAGEDY

भोपाल गैस कांड का मुद्दा संसद में गूंजा. भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने इस मुद्दे को संसद में उठाया. इस दौरान कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कांग्रेस को आंतकतवादी तक कह डाला.

POLITICS ON  BHOPAL GAS TRAGEDY
भोपाल गैस त्रासदी पर सियासत

By

Published : Dec 2, 2019, 11:56 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 6:59 AM IST

भोपाल। भोपाल गैस कांड के मुद्दे पर सियासत तो बहुत हुई पर पीड़ितों को न्याय 35 साल बाद भी नसीब नहीं हुआ. अब एक बार फिर भोपाल गैस त्रासदी का मुद्दा देश की सबसे बड़ी पंचायत में गूंजा है और इस मुद्दे को उठाया है भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने. संसद में भोपाल गैस त्रासदी का मुद्दा इस कदर गूंजा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए आंतकवादी तक कह डाला.

भोपाल गैस त्रासदी के मुद्दे पर संसद में घमासान

बयान के बाद मचा सियासी बवाल
प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान के बाद मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मंत्री जीतू पटवारी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा और उनसे विचारधारा स्पष्ट करने की बात कही. जीतू पटवारी ने कहा कि जब प्रज्ञा ठाकुर ने गोडसे को देशभक्त बताया था, तब पीएम मोदी ने प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही थी. अब पीएम मोदी को साफ करना होगा कि वो देश गोडेसेवादी हैं या फिर गांधीवादी.

बयानबाजी में फिर दबा गैस पीड़ितों का मुद्दा

भोपाल गैस कांड के मुद्दे पर संसद में प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि 34 साल बाद भी गैस पीड़ितों को न्याय नहीं मिला है. प्रज्ञा ठाकुर ने बताया कि गैस कांड के पीड़ितों ने बीआरएस की मांग की है. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के कांग्रेस को आंतकवादी बताने वाले बयान पर इतनी सियासत हुई कि भोपाल गैस कांड का मुद्दा सियासत के चलते दब गया और एक बार फिर गैस पीड़ितों की आवाज संसद में उठने के बाद एक तरह से दब गई.

Last Updated : Dec 3, 2019, 6:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details