भोपाल। भोपाल गैस कांड के मुद्दे पर सियासत तो बहुत हुई पर पीड़ितों को न्याय 35 साल बाद भी नसीब नहीं हुआ. अब एक बार फिर भोपाल गैस त्रासदी का मुद्दा देश की सबसे बड़ी पंचायत में गूंजा है और इस मुद्दे को उठाया है भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने. संसद में भोपाल गैस त्रासदी का मुद्दा इस कदर गूंजा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए आंतकवादी तक कह डाला.
बयान के बाद मचा सियासी बवाल
प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान के बाद मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मंत्री जीतू पटवारी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा और उनसे विचारधारा स्पष्ट करने की बात कही. जीतू पटवारी ने कहा कि जब प्रज्ञा ठाकुर ने गोडसे को देशभक्त बताया था, तब पीएम मोदी ने प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही थी. अब पीएम मोदी को साफ करना होगा कि वो देश गोडेसेवादी हैं या फिर गांधीवादी.