भोपाल/ दिल्ली। जाकिर नाइक के आरोपों पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है, उन्होंने ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को जाकिर नाइक के आरोपों का खंडन करने की मांग की है, साथ ही उनका ये भी कहना है कि, अगर ऐसा नहीं होता है तो माना जाएगा कि देश द्रोही जाकिर का आरोप सही है.
जाकिर नाइक के आरोपों पर गरमाई सियासत, दिग्विजय ने पीएम और अमित शाह से की खंडन करने की मांग - modi government
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जाकिर नाइक के आरोपों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है, उन्होंने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से सभी आरोपों का खंडन करने की मांग की है.
भारत में प्रतिबंधित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है, उसने एक वीडियो जारी करके कहा है कि, बीजेपी सरकार ने उनसे काश्मीर मामले सरकार का साथ देने पर सारे मामले वापस लेने का ऑफर दिया था. जिसे उसने अस्वीकार कर दिया. जाकिर नाइक ने आरोप लगाया है कि, उस पर कश्मीर के मामले में केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन करने का दबाव बनाया गया. जाकिर के इसी वीडियो को आधार बनाते हुए दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
नोट- ETV भारत जाकिर नाइक के कथित वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.