मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2019: इलेक्शन के लिए पुलिस और एसएएफ के जवान ऐसे हो रहे हैं तैयार - कंट्रोल रूम

लोकसभा चुनाव बेहतर और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हों इसके लिए भोपाल में पुलिस और एसएएफ के जवानों को ट्रेनिंग दी जा रही है.

पुलिस और एसएएफ के जवान ऐसे हो रहे हैं तैयार

By

Published : Apr 10, 2019, 11:33 PM IST

भोपाल: लोकसभा चुनाव की तैयारियां को लेकर राजधानी की कंट्रोल रूम में पुलिस के जवानों को ट्रेनिंग दी गई. आरआई विजय कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी गई.

आरआई विजय कुमार ने बताया कि पुलिस टीम की निर्वाचन के दौरान मतदान केंद्रों में ड्यूटी लगाई जाएगी, जिसको लेकर ट्रेनिंग कार्यक्रम में जानकारी दी गई. इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसवाले मौजूद रहे.

पुलिस और एसएएफ के जवान ऐसे हो रहे हैं तैयार

मध्य प्रदेश में चार चरणों में लोकसभा के चुनाव होंगे. भोपाल में 12 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा, जिसकी तैयारियों को लेकर पुलिस विभाग भी किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ रहा. कंट्रोल रूम में रोजाना सुबह पुलिस के जवानों की ट्रेनिंग होती है, जिसमें उन्हें तमाम जानकारियां दी जाती हैं. चुनाव के समय सुरक्षा दुरुस्त रखनी है इसको लेकर पुलिसकर्मियों को तैयार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details