भोपाल।नए वर्ष में शहर में शराब तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई एवं अवैध मदिरा तस्करी की रोकथाम हेतु कलेक्टर अविनाश लावनिया के निर्देश पर कई कार्रवाई की गई. मुखबिर से प्राप्त सूचना पर सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल संजीव कुमार दुबे के मार्गदर्शन में तीन बड़ी कार्रवाई की गई.
चेकिंग के दौरान कई वाहनों से अवैध शराब जब्त
नए वर्ष के मौके पर शहर में पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने कई वाहनों से शराब को बरामद कर वाहनों को जब्त किया है.
पहले मामले में आबकारी उपनिरीक्षक चन्दर सिंह ने हबीबगंज ब्रिज, गणेश मंदिर पर दौरान चेकिंग नाकेबंदी में एक कार से तलाशी में 2 पेटी रम, 5 पेटी विदेशी शराब बरामद की. वहीं वाहन को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया. दूसरे मामले में आबकारी उपनिरीक्षक अपर्णा राव ने रचना नगर अंडर ब्रिज के पास दौरान चेकिंग के दौरान एक कार से 7 पेटी विदेशी मदिरा बरामद की. वहीं तीसरे मामले में आबकारी उपनिरीक्षक सुदीप तोमर ने एक कार से गुरु गोविंद सिंह गेट पर दौरान चेकिंग नाकेबंदी में 6 पेटी शराब बरामद कर कार को जब्त कर लिया.