मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चेकिंग के दौरान पुलिस ने स्कूटी से बरामद किया 30 किलो चांदी, लाखों रुपया कैश भी जब्त - भोपाल न्यूज

राजधानी भोपाल में पुलिस को उस वक्त एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब दो संदिग्धों के पास से तीस किलो चांदी, 450 ग्राम सोने के साथ 10 लाख रुपया कैश बरामद किया.

Police seized 30 kg silver from scooty in bhopal
पुलिस ने स्कूटी से 30 किलो चांदी के साथ लाखों का माल किया जब्त

By

Published : Jan 2, 2020, 5:19 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 5:29 PM IST

भोपाल। राजधानी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बुधवार देर रात इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) के पास वाहन चेकिंग दौरान पुलिस ने 2 संदिग्धों को पकड़ा है. जिनसे 450 ग्राम सोना, 30 किलो चांदी और 10 लाख रुपए कैश बरामद किए हैं. आरोपियों की पहचान सत्येंद्र सिंह और लकी कुशवाहा के रूप में की गई है.

पुलिस ने स्कूटी से 30 किलो चांदी के साथ लाखों का माल किया जब्त

बताया जा रहा है कि, आरोपी स्कूटी से स्टेशन जा रहे थे. जहां से वे पंजाब मेल ट्रेन से बाहर डिलीवरी करने की फिराक में थे. इसी दौरान पुलिस ने चेकिंग के दौरान उनसे डॉक्यूमेंट्स मांगे तो आरोपियों ने रौब दिखाते हुए जल्द चालान काटने की बात कही. इस पर पुलिस को शक हुआ और दोनों की तलाशी ली गई. पुलिस को शक है कि, मामला मनी लांड्रिंग से जुड़ा हो सकता है. फिलहाल पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और मामला इनकम टैक्स को सौंप दिया है.

Last Updated : Jan 2, 2020, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details