भोपाल। राजधानी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बुधवार देर रात इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) के पास वाहन चेकिंग दौरान पुलिस ने 2 संदिग्धों को पकड़ा है. जिनसे 450 ग्राम सोना, 30 किलो चांदी और 10 लाख रुपए कैश बरामद किए हैं. आरोपियों की पहचान सत्येंद्र सिंह और लकी कुशवाहा के रूप में की गई है.
चेकिंग के दौरान पुलिस ने स्कूटी से बरामद किया 30 किलो चांदी, लाखों रुपया कैश भी जब्त - भोपाल न्यूज
राजधानी भोपाल में पुलिस को उस वक्त एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब दो संदिग्धों के पास से तीस किलो चांदी, 450 ग्राम सोने के साथ 10 लाख रुपया कैश बरामद किया.
पुलिस ने स्कूटी से 30 किलो चांदी के साथ लाखों का माल किया जब्त
बताया जा रहा है कि, आरोपी स्कूटी से स्टेशन जा रहे थे. जहां से वे पंजाब मेल ट्रेन से बाहर डिलीवरी करने की फिराक में थे. इसी दौरान पुलिस ने चेकिंग के दौरान उनसे डॉक्यूमेंट्स मांगे तो आरोपियों ने रौब दिखाते हुए जल्द चालान काटने की बात कही. इस पर पुलिस को शक हुआ और दोनों की तलाशी ली गई. पुलिस को शक है कि, मामला मनी लांड्रिंग से जुड़ा हो सकता है. फिलहाल पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और मामला इनकम टैक्स को सौंप दिया है.
Last Updated : Jan 2, 2020, 5:29 PM IST