भोपाल। तीन नए कृषि कानून के विरोध में मध्य प्रदेश कांग्रेस ने शनिवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल में उग्र प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान जमकर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प देखने को मिली. जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. साथ ही लाठीचार्ज भी किया, जिसमें कई कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हो गए. पुलिस ने राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, जयवर्धन सिंह समेत कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
कई कांग्रेस कार्यकर्ता घायल
मुरैना में खाट पंचायत के बाद शनिवार को कांग्रेस राजभवन का घेराव करने के लिए निकली. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जवाहर चौक से विरोध करते हुए रैली निकाली, लेकिन रोशनपुरा चौराहा से पहले ही प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाकर कार्यकरतओं की रोकने की कोशिश की. इसी दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई. जिसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया. पुलिस ने आंसू गैस भी छोड़े और लाठीचार्ज भी किया. मौके से पुलिस ने कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया है.