भोपाल। पुलिस ने भू-माफिया समेत अवैध कारोबार करने वाले अपराधियों की कुंडली तैयार कर ली है. जुआरी, सटोरियों से लेकर जमीनों पर कब्जा करने वालों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी.
भू-माफिया और मिलावटखोरों की तैयार हो रही कुंडली, जल्द होगी कार्रवाई - ADG Adarsh Katiyar
पुलिस ने भू-माफिया समेत अवैध कारोबार करने वाले अपराधियों की कुंडली तैयार कर ली है. जुआरी, सटोरियों से लेकर जमीनों पर कब्जा करने वालों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी.
एडीजी आदर्श कटियार का कहना है कि माफिया और मिलावटखोरों पर कार्रवाई की जा रही है. कई माफियाओं पर कल से और कार्रवाई शुरू होगी. साथ ही एडीजी ने बताया कि कल देर रात भी दूध माफिया पर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई की है. प्रशासन की तरफ से जो मुहिम चलाई जा रही है. इस मुहिम में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.
मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर नगर निगम, पुलिस और प्रशासन संयुक्त रूप से पूरे प्रदेश मे माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही है. इंदौर, भोपाल और ग्वालियर मे तो लगातार कार्रवाई भी की जा रही है.