भोपाल। इसी साल सितंबर माह में मिसरोद थाना क्षेत्र में एक 24 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक युवती भोपाल में कुकिंग मैनेजमेंट का कोर्स करने आई थी, इसी दौरान एक युवक से उसकी दोस्ती हो गई. जिसने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. जिसके बाद आरोपी उसे प्रताड़ित भी कर रहा था, जिसके चलते उसने ये घातक कदम उठाया था.
रेप के बाद आरोपी करता था प्रताड़ित, इसलिए युवती ने दी थी जानः पुलिस - कुकिंग मैनेजमेंट का कोर्स
भोपाल में दो महीने पहले एक युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया है.
पुलिस ने किया मामले का खुलासा
पुलिस ने बताया कि युवती ने फांसी लगाते वक्त एक वीडियो भी बनाया था, जो पुलिस की जांच में सही साबित हुआ है. साथ ही मेडिकल रिपोर्ट में भी दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. युवती को आरोपी ने मानसिक रूप से प्रताड़ित किया था, जिससे परेशान होकर युवती ने खुदखुशी कर ली थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
Last Updated : Nov 18, 2019, 9:16 AM IST