मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्राइम पर लगाम लगाने के लिए पुलिस का नया प्लान, सुरक्षा के लिए एडवाइजरी जारी

भोपाल में अपराधों की रोकथाम के लिए राजधानी पुलिस ने एक कार्य योजना तैयार की है. जिसके तहत पुलिस अधिकारियों ने भोपाल की ऐसे स्थान चिन्हित किए हैं, जहां अपराध होने की ज्यादा संभावनाएं बनी रहती है. पुलिस ने बच्चों की सुरक्षा के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है.

पुलिस का नया प्लान,

By

Published : Jul 6, 2019, 12:13 AM IST

भोपाल। राजधानी में अपराधों की रोकथाम के लिए राजधानी पुलिस ने एक कार्य योजना तैयार की है. जिसके तहत पुलिस अधिकारियों ने भोपाल की ऐसे स्थान चिन्हित किए हैं, जहां अपराध होने की ज्यादा संभावनाएं बनी रहती है. इन इलाकों में पुलिस के एक-एक अधिकारी को इंचार्ज बना कर तैनात किया जाएगा, जो लगातार इन स्थानों में जाकर वहां के लोगों के संपर्क में रहेंगे. साथ ही उस इलाके या बस्ती में भी एक समिति तैयार करेंगे जो पुलिस को हर छोटी बड़ी घटना की जानकारी देगी.

क्राइम पर लगाम लगाने के लिए पुलिस का नया प्लान
भोपाल आईजी योगेश देशमुख ने बताया कि चिन्हित इलाकों में अगर कोई भी वारदात होती है, तो उसके लिए उस इलाके का इंचार्ज बनाया गया पुलिस अधिकारी जिम्मेदार होगा. इंचार्ज पुलिस अधिकारी के साथ-साथ एनजीओ और समाज सेवी संगठनों को भी इसमें शामिल किया जाएगा, जो इलाकों में जाकर बच्चों के परिजनों को जागरूक करेंगे. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को भी संवेदनशील होना चाहिए ताकि जघन्य अपराध होने से पहले ही कदम उठाए जा सकें. पुलिस ने बच्चों की सुरक्षा के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है. जिसमें बताया गया है कि बच्चों की सुरक्षा कैसे की जानी चाहिए. परिजनों को अपने आस-पड़ोस के लोगों के व्यवहार से बच्चों को परिचित कराना चाहिए. अपने बच्चों को स्थानीय थाने के फोन नंबर और आपातकालीन नंबर के बारे में जानकारी देना चाहिए. इसके अलावा एडवाइजरी में यह भी बताया गया है कि अपने बच्चों को किसी दूर के रिश्तेदार पड़ोसी अनजान व्यक्ति के साथ कहीं नहीं भेजना चाहिए बच्चों को स्कूल कॉलेज ट्यूशन या मार्केट अकेले नहीं भेजना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details