क्राइम पर लगाम लगाने के लिए पुलिस का नया प्लान, सुरक्षा के लिए एडवाइजरी जारी
भोपाल में अपराधों की रोकथाम के लिए राजधानी पुलिस ने एक कार्य योजना तैयार की है. जिसके तहत पुलिस अधिकारियों ने भोपाल की ऐसे स्थान चिन्हित किए हैं, जहां अपराध होने की ज्यादा संभावनाएं बनी रहती है. पुलिस ने बच्चों की सुरक्षा के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है.
पुलिस का नया प्लान,
भोपाल। राजधानी में अपराधों की रोकथाम के लिए राजधानी पुलिस ने एक कार्य योजना तैयार की है. जिसके तहत पुलिस अधिकारियों ने भोपाल की ऐसे स्थान चिन्हित किए हैं, जहां अपराध होने की ज्यादा संभावनाएं बनी रहती है. इन इलाकों में पुलिस के एक-एक अधिकारी को इंचार्ज बना कर तैनात किया जाएगा, जो लगातार इन स्थानों में जाकर वहां के लोगों के संपर्क में रहेंगे. साथ ही उस इलाके या बस्ती में भी एक समिति तैयार करेंगे जो पुलिस को हर छोटी बड़ी घटना की जानकारी देगी.