मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपालः आचार संहिता लगने के बाद अब तक 1 करोड़ की अवैध शराब जब्त

लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन सख्त है और इसके मद्देनजर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. भोपाल जोन में आचार संहिता लगने के बाद से अब तक चेकिंग के दौरान करीब 1 करोड़ की अवैध शराब जब्त की गई है और लाखों के मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं.

चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त

By

Published : Mar 29, 2019, 3:28 PM IST

भोपाल। आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक भोपाल जोन में पुलिस ने एक करोड़ से भी ज्यादा कीमत की अवैध शराब जब्त की है. वहीं भोपाल जिले में अब तक 40 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की गई है. इसी तरह पुलिस ने करीब 14 लाख रुपए के मादक पदार्थ भी जब्त किए हैं.

चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस लगातार विशेष अभियान चलाकर जगह-जगह वाहनों की चेकिंग कर रही है. इसके तहत पुलिस ने भोपाल जोन में अब तक करीब 1 करोड़ रुपए की 20 हजार 630 लीटर अवैध शराब जब्त की है. इसके साथ ही शराब के अवैध कारोबार में लिप्त 155 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं लगभग 14 लाख रुपए के अवैध मादक पदार्थ भी जब्त किए हैं, जिसमें अफीम, डोडा चूरा, गांजा, ग्राउंड शुगर जैसे मादक पदार्थ शामिल हैं.

पुलिस ने मादक पदार्थों की अवैध खरीद-फरोख्त करने वाले 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 5 दोपहिया और एक चारपहिया वाहन भी बरामद किए गए हैं. भोपाल जिले में अब तक 40 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की गई है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ये अभियान लगातार जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details