आरोपी की पहचान दुर्गा प्रसाद उर्फ देव पिता जीव नारायण उम्र 28 वर्ष के रुप में हुई है. जो न्यू मार्केट के एमएलए कॉलोनी में मकाननंबर 26 में रहता है. इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि वह हर दिन सुबह 12:00 बजे आईपीएल मैच की लिस्ट चेक करके लोगों को इसकी जानकारी देता है, जिसके बाद लोग टीमों पर पैसा लगाते थे.
आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, जांच में जुटी पुलिस - पकड़ा गया
भोपाल। राजधानी में क्राइम ब्रांच ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले एक बुकी को धर दबोचा. पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी प्रदेश के नगर जोन वन स्थित के पास बनी पालकी में बैठकर आईपीएल में सट्टा लगा रहा था.
आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया है कि आईपीएल से जुड़ी जितनी भा वेबसाइट है पुलिस उन सब पर नजर रख रही है. जिस भी साइट पर कोई गड़बड़ी समझ में आती है उस पर कार्रवाई भी की जा रही है. जल्द ही उन साइटों पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. दूसरी तरफ आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस विशेष अभियान चला रही है, जिसके तहत शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की कड़ी नजर है.