मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नशे का शौक पूरा करने के लिए करते थे लूट, दोनों आरोपियों को पुलिस ने धरा - Loot accused arrested in Bhopal

राजधानी में लगातार लूट की घटनाओं के अंजाम देने वाले दो आरोपी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये दोनों अपने नशे के शौक पूरा करने के लिए ऐसी लूट को अंजाम देते थे.

Loot accused arrested
लूट के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 6, 2020, 9:52 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में लुटेरों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया था. दो लुटेरों ने हनुमानगंज और शाहजहांनाबाद में लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद से ही पुलिस व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़े होने लगे थे, वहीं पुलिस ने दोनों लुटेरों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने अब सफलता हासिल की है. बता दें, कि इन लुटेरों का सीसीटीवी फुटेज हनुमानगंज से वायरल हुआ था, जिन पर भोपाल डीआईजी द्वारा 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था, वहीं पुलिस ने अब इन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है.

लूट के आरोपी गिरफ्तार

हनुमानगंज में कलेक्शन एजेंट से लूट की घटना को दिया था अंजाम

इन लुटेरों ने हनुमानगंज में कनेक्शन एजेंट से लूट की घटना को अंजाम दिया था, इन्होंने हनुमानगंज के बाल विहार में एक कलेक्शन एजेंट से लूटा था, जिसके पास से 25 हजार रुपए से भरा बैग लेकर, लुटेरे फरार हो गए थे. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया था और भोपाल डीआईजी ने मामले का संज्ञान लेते हुए तुरंत मामले में एफआईआर दर्ज कराकर इन लुटेरों पर दस हजार का इनाम घोषित कर दिया था.

भोपाल टॉकीज पर भी दिया लूट की घटना को अंजाम

राजधानी भोपाल के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदौर निवासी एक युवक जब भोपाल टॉकीज के पास सुलभ कॉम्पलेक्स गया तो दोनों आरोपियों ने फरियादी के साथ मारपीट कर जेब में रखे 15 हजार लूटकर भाग गए. इस मामले में पुलिस ने धारा 394 के तहत मामला दर्ज कर लिया था और मामले की जांच में जुट गई थी. इस मामले में भी इन्हीं आरोपियों पर भोपाल डीआईजी ने दस हजार का इनाम घोषित किया था.

हनुमानगंज और शाहजहांनाबाद पुलिस ने टीम की थी गठित

इन लुटेरों को पकड़ने के लिए शाहजहांनाबाद और हनुमानगंज पुलिस ने टीम गठित कर इन्हें पकड़ा है. बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जिन लड़कों ने बाल बिहार पर लूट की घटना की थी उन्हीं लड़कों ने कल रात को भी भोपाल टॉकीज कॉम्पलेक्स में लूट की घटना को फिर अंजाम दिया है. दोनों लड़के आज फिर से केनरा बैंक के पास सिंधी कॉलोनी पर कोई घटना करने के चक्कर में खड़े हैं, इस दौरान टीम द्वारा उन्हें संदेही समझकर हिरासत में लिया गया और सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने दोनों घटनाएं कबूल लीं.

नशे ने बनाया दोनों को मुजरिम

दोनों युवक नशे के आदी हैं और नशे की शौक पूरा करने के लिए ही लूट की घटना को अंजाम देते थे, यह बात उन्होंने कबूली है. वहीं लुटेरों से पुलिस ने लूटी हुई नगदी बैग, पैनकार्ड, आधार कार्ड कपड़े भी जब्त कर लिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details