भोपाल। 15 जून की रात अचानक एक युवक पर जानलेवा हमला करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें बदमाशों को युवक पर शक था कि वह आरोपियों के बारे में पुलिस को जानकारी देता है. इस शक पर बदमाशों ने युवक पर हमला कर दिया था. जिसके बाद हनुमानगंज थाना क्षेत्र पुलिस ने मामले में केस दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना को अंजाम देकर हो गए थे फरार
राजधानी के हनुमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं. शहर में 15 जून की रात जब दानिश नाम का युवक पेट्रोल डालने पेट्रोल पंप जा रहा था, उसी दौरान वहां के क्षेत्रीय बदमाशों ने उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया और उसके साथ मारपीट की. इसके अलावा धारदार हथियार से उसको चोट भी पहुंचाई. जिसके बाद उन्होंने मारपीट करते हुए उससे कहा कि तू हमारी सूचना पुलिस को देता है, इसलिए तुझे हम जान से मार देंगे. इसके बाद बदमाश घटनास्थल से फरार हो गए थे. इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस सरगर्मी से इन आरोपियों की तलाश कर रही थी और जल्द ही इन्हें गिरफ्तार करने में सफलता भी हासिल की.